पश्चिमी यूपी में 20 लाख सदस्य बनाएगी शिवसेना : अभिजीत
Moradabad News - शिवसेना (एकनाथ शिंदे) पश्चिमी यूपी में 20 लाख सदस्य बनाने की योजना बना रही है। यह घोषणा राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजीत अडसुल ने की। रोड शो के बाद कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें ललित मोहन...

शिवसेना (एकनाथ शिंदे) पश्चिमी यूपी में 20 लाख सदस्य बनाएगी। यह ऐलान इसके राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रमुख कैप्टन अभिजीत अडसुल ने किया। शुक्रवार को संगठन की ओर से रोड शो निकाला गया और इसके बाद दिल्ली रोड स्थित गैलेक्सी बैंकट हॉल में कार्यकर्ता प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रमुख ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में आयोजि हुआ। अभिजीत अडसुले मुख्य अतिथि रहे। शिवसेना जनपद मुरादाबाद इकाई ने जिला प्रमुख गुड्डू सैनी एवं महानगर प्रमुख मनोज कुमार ने अन्य राज्यों से आए राज्य प्रमुखों का स्वागत किया। संचालन सहारनपुर मंडल प्रमुख शरद कपूर ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।