Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादRailway Unions Showcase Strength Ahead of Elections with Protest for Old Pension Scheme

उरकू ने स्टेशन से डीआरएम गेट पर निकाला जुलूस, प्रदर्शन

उरकू ने स्टेशन से डीआरएम पर निकाला जुलूस, प्रदर्शनउरकू ने स्टेशन से डीआरएम पर निकाला जुलूस, प्रदर्शनउरकू ने स्टेशन से डीआरएम पर निकाला जुलूस, प्रदर्शन

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 11 Nov 2024 09:04 PM
share Share

रेलवे में होने वाले चुनाव से पहले रेल संगठन अपनी ताकत दिखा रहे हैं। सोमवार को उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन (उरकू) और एससी-एसटी एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया। रेल संगठन ने रेलवे स्टेशन से डीआरएम दफ्तर तक जुलूस निकाला और प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने पुरानी पेंशन प्रणाली को लागू करने की मांग की। रेल में मान्यता के लिए मतदान अगले महीने है। इससे पहले रेल संगठनों में सक्रियता बढ़ गई है। सोमवार को उरकू व एससी-एसटी एसोसिएशन ने स्टेशन से जुलूस निकाला। स्टेशन से कपूर कंपनी, नार्थ कालोनी, रेल अस्पताल से होकर डीआरएम दफ्तर के गेट पर पहुंचे। जुलूस के दौरान कर्मचारियों ने नारेबाजी। प्रदर्शनकारियों ने पुरानी पेंशन योजना की मांग की। संगठन नेताओं ने सभी कर्मियों से चुनाव के लिए एकजुट रहने का आह्वान किया। अंत में नेताओं ने अपने कर्मचारियों को संबोधित किया।

इस दौरान उरकू मंडल अध्यक्ष जय कुमार चौहान,चुनाव समिति के चेयरमैन दुष्यन्त सिंह, मंडल मंत्री शाशिलेंद्र कुमार, आल इंडिया एससी-एसटी एसोसिएशन के मंडल मंत्री विनोद कुमार, मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर,एके पाठक, सतवीर सिंह, महावीर सिंह, गिरीश कुमार सिंह, ईश्वर सिंह, केएन भागी,वीएस यादव, अब्दुल वहाब आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें