Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsOne-Day Farmer Workshop on Millets Production Techniques and Importance

अन्न उत्पादन तकनीक पर कृषक गोष्ठी का आयोजन

Moradabad News - कृषि विज्ञान केंद्र पर एक दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को मोटे अनाज के महत्व और उर्वरक प्रबंधन की जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने कीट बीमारियों की रोकथाम और गर्भवती महिलाओं के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 17 Feb 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
अन्न उत्पादन तकनीक पर कृषक गोष्ठी का आयोजन

कृषि विज्ञान केंद्र पर अन्न (मोटा अनाज) उत्पादन तकनीक एवं महत्व शीर्षक अंतर्गत एक दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें आए किसानों एवं महिला कृषकों का केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. रवींद्र कुमार ने स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने मोटे अनाज का महत्व एवं उसमे उर्वरक प्रबन्धन के बारे में जानकारी दी। केंद्र के फसल सुरक्षा के वैज्ञानिक, दीपक कुमार ने मोटे अनाज में कीट बीमारियों की रोकथाम के बारे में बताया। केंद्र के पशुधन उत्पादन के वैज्ञानिक डॉ. राजेश कुमार ने गर्भवती महिलाओं के लिए कितना महत्व है इस बारे में बताया। सस्य विज्ञान के वैज्ञानिक अविनाश चौहान ने मोटे अनाज और इसके बने उत्पादों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में विनोद चौहान, प्रमोद कुमार, मुखलाल, गार्गी चौहान, श्यामलाल, पुष्पराज यादव, रणवीर सिंह, संदीप कुमार, रिफाकत अली, दिनेश कुमार ओमप्रकाश कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें