Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMunicipal Chairman Raghuraj Singh Yadav Meets Ministers for New Year Greetings and Development Proposals

पालिकाध्यक्ष ने नगर विकास मंत्री शर्मा को सौंपी रिपोर्ट

Moradabad News - पालिकाध्यक्ष रघुराज सिंह यादव ने लखनऊ में नगर विकास मंत्री एके शर्मा से मुलाकात कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सीएमवीएनवाई योजना के तहत नगर के विकास के लिए कर और राजस्व वसूली में सुधार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 1 Jan 2025 07:29 PM
share Share
Follow Us on

पालिकाध्यक्ष रघुराज सिंह यादव ने लखनऊ पहुंचकर नगर विकास मंत्री एके शर्मा एवं ऊर्जा मंत्री से मिलकर नववर्ष की शुभकामनाएं देकर शिष्टाचार भेंट की। रघुराज सिंह ने बताया कि सीएमवीएनवाई योजना के तहत नगर का चहुमुंखी विकास होता है। इसके लिए आवश्यक है कि कर और पालिका से संबंधित राजस्व वसूली इत्यादि में पर्याप्त अंक प्राप्त किए हों जो पिछले साल में संभव नहीं हो पाया, जबकि उनके कार्यकाल में यह प्रतिशत लगभग पूर्ण हो गया, लेकिन .05 प्रतिशत कम रह गया, जिसके लिए नगर विकास मंत्री एके शर्मा और मुख्यमंत्री से उन्होंने लिखित गुहार लगाई है, जिससे नगर का विकास हो सके। बताया कि पिछली बार नगर विकास मंत्री को जो नगर के जल निकासी और अन्य विकास के लिए कुछ बजट का प्रस्ताव दिया था, जिसे विकास मंत्री की ओर से शीघ्र ही बजट पास कर मोहर लगा दी है और नगर विकास के कार्यों को गति देने की हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिया, जिसके लिए पालिकाध्यक्ष ने उनका आभार व्यक्त किया।

फोटो सहित

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें