Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादHeavy Rain Causes Flooding and Power Outages in Thakurdwara

ठाकुरद्वारा में 12 घंटे से बिजली गुल

गुरुवार रात से शुरू हुई भारी बारिश ने शुक्रवार रात तक ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव कर दिया। नगर पालिका क्षेत्र में पानी की निकासी के लिए नालों की सफाई का अभियान चल रहा है। बिजली की आपूर्ति प्रभावित...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 13 Sep 2024 02:06 PM
share Share

गुरुवार की रात से शुरू हुई बारिश शुक्रवार की रात तक जारी रही। भारी वर्षा से ग्रामीण क्षेत्र में जलभराव हो गया है। नगर पालिका परिषद क्षेत्र में पानी की निकासी के लिए नालों की सफाई का अभियान तेज कर दिया गया है। उपजिला अधिकारी प्रीति सिंह ने ने खंड विकास अधिकारी और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद के साथ बैठक कर पानी की निकासी के लिए विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए। उधर, ग्रामीण और नगर क्षेत्र में विद्युत लाइनों पर पेड़ गिरने से बिजली की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हो गई है। नगर और डिलारी फीडर की बिजली की आपूर्ति 12 घंटे से ठप है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के साथ तेज हवा चलने से तापमान में भी काफी गिरावट आ चुकी है। भारी बारिश से ग्रामीण क्षेत्र लूंगी खुर्द काजीपुरा आदि में जलभराव हो गया है और काजीपुरा के निकट सड़क पर पानी बह रहा है। उप जिला अधिकारी प्रीति सिंह ने बताया कि अभी बाढ़ की कोई संभावना नहीं बनी है, लेकिन लगातार हो रही बारिश से जलभराव की शिकायत काफी मिल रही है। पालिका अध्यक्ष इरफान सैफी के निर्देश पर नगर क्षेत्र में जलभराव की स्थिति से बचने के लिए अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य ने पालिका अध्यक्ष इरफान सैफी के आदेश पर नालों की सफाई जेसीबी से कराने का अभियान तेज कर दिया है। उधर, भारी वर्षा और तेज हवाओं से नगर के मदीना ज्वैलर्स तिराहा और बाबूराम पाल द्वार चौराहा पर विद्युत लाइन के तार टूट गए विद्युत कर्मियों ने लाइनों की मरम्मत शुरू कर दी है। कई घंटे से बिजली की आपूर्ति ठप है। विद्युत उपखंड अधिकारी उमाशंकर सक्सेना ने बताया कि डिलारी फीडर के विद्युत लाइनों के तार पर पेड़ गिरने से जगह-जगह तार टूट कर गिर पड़े हैं। विद्युत कर्मियों को लाइनों की मरम्मत पर लगाया गया है।

ठाकुरद्वारा। नदियों में पानी छोड़ने की कोई सूचना नहीं है। लगातार हो रही बारिश से ही जल भराव की शिकायत में मिल रही है। आज शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के साथ बैठक कर जल भराव की स्थिति से छुटकारा दिलाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

प्रीति सिंह, उप जिलाधिकारी, ठाकुरद्वारा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें