Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादFraudster Dupes Bank of 11 Lakh Under PM Employment Scheme in Moradabad

कारोबार के नाम पर बैंक से 11 लाख लोन लेकर हड़पे

मुरादाबाद में एक युवक ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत फर्जी कंपनी बनाकर प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक से 11 लाख रुपये का लोन लिया और राशि हड़प ली। बैंक ने कई नोटिस भेजे, लेकिन युवक ने न तो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 6 Sep 2024 03:09 PM
share Share

मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र निवासी युवक ने फर्जी कंपनी बनाकर प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की ताजपुर माफी शाखा से 11 लाख रुपये लोन लेकर हड़प लिए। बैंक द्वारा कई नोटिस जिए जाने के बाद न तो रकम जमा किया और न ही लोन के पैसे से खरीदी गई मशीनरी आदि दिखाया। मामले में बैंक शाखा प्रबंधक ने कटघर थाने में आरोपी और उसके तीन गारंटरों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का केस दर्ज कराया है। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की ताजपुर माफी शाखा प्रबंधक दुर्गेश ने कटघर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि ताजपुर निवासी इरशाद अली ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत कारोबार के लिए बैंक से 19 लाख रुपये लोन के लिए आवेदन किया था। बैंक ने 11 लाख रुपये मशीनरी के लिए और 8 लाख रुपये क्रेडिट लिमिट के लिए मिलाकर 19 लाख रुपये का लोन 11 दिसंबर 2023 को स्वीकृत कर दिया। इसके बाद 1 जनवरी 2024 को इरशाद ने मशीनरी खरीदने के लिए 12 लाख 30 हजार रुपये का कोटेशन दिया। जिसके बाद 30 जनवरी को बैंक ने 11 लाख रुपये मेसर्स नेशनल ट्रेडर्स के प्रोपराइटर जुल्फेकार के खाते में देदिए शेष मार्जिन मनी ऋण लेने वाले ने दिए। इसके बाद कई बार नोटिस देकर इरशाद को भुगतान से संबंधित बिल शाखा में उपलब्ध कराने को कहा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। बाद में बैंक ने सर्व कराया तो पता चला कि लोन लेने वाले इरशाद के पास कोई भी मशीनरी उपलब्ध नहीं है। शाखा प्रबंधक ने आरोप लगाया कि लोन लेने वाला इरशाद, उसके गारंटर ताजपुर माफी निवासी वाहिद व मैसरजहां और नेशनल ट्रेडर्स के प्रोपराइटर रामपुर के शहजादनगर निवासी जुल्फकार ने मिलकर षड़यंत्र करके बैंक से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लोन लिया और रकम हड़प ली। एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि बैंक शाखा प्रबंधक की तहरीर पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बैंक के आवश्यक दस्तावेज लेकर विवेचना की जा रही है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें