Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादChild Welfare Team Investigates Guardianship of Orphaned Girls After Parents Tragic Death in Gopalpur

अनाथ बच्चियों के संरक्षण के लिए घर पहुंची सीडब्ल्यूसी

गोपालपुर बुद्धि विहार में पति-पत्नी की हत्या के बाद उनकी दो बच्चियाँ अनाथ हो गईं। बाल कल्याण समिति ने बच्चियों के परिवार से बातचीत की और उनकी नानी के पास रहने की इच्छा जानी। अब बच्चियों के संरक्षण और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 19 Sep 2024 01:17 PM
share Share

गोपालपुर बुद्धि विहार में पति-पत्नी की मौत के बाद अनाथ हुई अबोध बच्चियों के संरक्षण को लेकर बाल कल्याण समिति की टीम बच्चियों की घर पहुंची,जहां मौजूद मृतक युवक के परिजनों और मायके वालों के बयान दर्ज किए। नानी के यहां रह रही दो बच्चियों को टीम ने बुलाकर उनसे रहने के बारे में जाना। मंगलवार को मझोला गोपालपुर बुद्धि विहार में फैक्ट्री में पालिश का काम करने वाले मुकेश और उनकी पत्नी में झगड़ा हो गया,जिसमें पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और खुद भी फंदे से लटककर जान दी। इस मामले में गुरुवार को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमित कौशल,संजय चतुर्वेदी,बबीता विश्नोई और चाइल्ड लाइन के शहनबाज मृतक दंपति के घर पहुंचे,जहां टीम ने लड़का और लड़की के परिजनों से बातचीत की। इसके बाद टीम ने दंपति की दो अबोध बच्चियों काव्या (7) और आराध्या (5)से बातचीत की,दोनों से किसके पास रहने की बात पूछी तो दोनों बच्चियों ने नानी के पास रहने की बात कही। टीम ने दोनों परिवारों से पूरे परिवार के जरूरी अभिलेखों के साथ दो दिन बाद बच्चियों के साथ सीडब्ल्यूसी आफिस पेश होने को कहा है। बच्चियों की दोबारा काउंसलिंग होगी और उसके बाद तय होगा कि बच्चियां किसकी सुपुर्दगी में देना सही रहेगा। सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष अमित कौशल ने बताया कि दोनों बच्चियों के संरक्षण और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भी काम कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें