Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsBJP s Welfare Schemes Benefit All Communities Minority Morcha Leader

पूर्व की सरकारों ने सिर्फ शोषण किया, भाजपा दी योजनाओं की सौगात : वासित अली

Moradabad News - भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर वासित अली ने कहा कि भाजपा ने सभी मजहब और जातियों को योजनाओं का लाभ दिया है। उन्होंने फ्री राशन, घर, पेंशन जैसी योजनाओं का जिक्र किया। पूर्व सरकारों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 7 Nov 2024 07:58 PM
share Share
Follow Us on

भाजपा से पहले जो भी सरकारें रहीं उन्होंने सिर्फ शोषण किया। भाजपा ने योजनाओं की सौगात दी। बिना किसी भेदभाव सभी मजहब जाति के लोगों को इसका फायदा मिला। फ्री राशन, घर, पेंशन समेत कई लाभ मिल रहे हैं। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर वासित अली ने यह बातें प्रेस वार्ता में कहीं। कुंवर बासित अली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने जितने कार्य कर दिए कोई नहीं कर सकता। अल्‍पसंख्‍यकों को बिना भेदभाव योजनाओं को लाभ मिला। उन्हें सुरक्षा मिली और पूर्व की सरकारों ने सिर्फ वोट हासिल किए। मिला कुछ नहीं। उन्होंने कहा कि पहले गरीबों का राशन सपा नेताओं के घर जाता था। सपा के नेता उसको बेचकर अपनी जेब भरते थे अब गरीब को मुफ्त राशन मिल रहा है। भाजपा के कार्य गिनाते हुए उन्होंने कहा कि आवास योजना के तहत गरीबों को प्रधानमंत्री आवास, सड़क, हाईवे, शौचालय, किसाान सम्‍मान निधि, उज्जवला समेत तमाम योजनाएं चलाईं। राशन मिलने से बहुत बड़ी आबादी को राहत मिली है। पहले की सरकारों में नेता राशन की कालाबाज़ारी करते रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा कुंदरकी समेत सभी 9 सीटों पर उप चुनाव जीतने जा रही है। कुंदरकी में मुस्लिम समाज के लोगों का रुख देखकर सपा के लोग पहले ही अपनी हार मान चुके हैं। उन्होंने कहा कि कुंदरकी उपचुनाव में अल्संख्यक समुदाय भाजपा का साथ देगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें