अब नगीना, नजीबाबाद, गजरौला और धामपुर स्टेशन की बारी
Moradabad News - अमृत भारत योजना के तहत नगीना, नजीबाबाद, गजरौला और धामपुर रेलवे स्टेशनों का विकास किया जाएगा। इस वित्तीय वर्ष में यह कार्य पूरा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 553 रेलवे स्टेशनों के...

अमृत भारत योजना के तहत मंडल के नगीना, नजीबाबाद, गजरौला और धामपुर स्टेशन का भी विकास होगा। इसी वित्तीय वर्ष में यह कार्य पूरा होने वाला है। जबकि, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बिजनौर स्टेशन का पुनर्विकास और आधुनिकीकरण हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते साल 26 फरवरी को देश के 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी थी। चयनित स्टेशनों में छत पर प्लाजा, सुंदर भूसज्जा, इंटर-मॉडल कनेक्टिविटी, उन्नत आधुनिक मुखौटा, बच्चों के लिए खेल क्षेत्र, कियोस्क, फूड कोर्ट बन रहा है। ये स्टेशन पर्यावरण के अनुकूल और दिव्यांगजन के लिए भी अनुकूल बनाए जा रहे हैं।
उधर, बिजनौर रेलवे स्टेशन भवन का निर्माण 975 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में हुआ है, जिसमें विस्तारित प्रतीक्षालय और शौचालय का क्षेत्रफल 320 वर्ग मीटर है। तीन मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का निर्माण हुआ है। डीआरएम राज कुमार सिंह ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना में नगीना, नजीबाबाद जंक्शन, गजरौला जंक्शन, धामपुर स्टेशन का पुनर्विकास कराया जा रहा है। बिजनौर स्टेशन पर यह कार्य पूरा कर लिया गया है। अब उसे लोकार्पित किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।