Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़moradabad Jain temple which has been closed for years will be converted into a library

मुरादाबाद के मुस्लिम इलाके में सालों से बंद पड़े जैन मंदिर को बनाया जाएगा लाइब्रेरी, डीएम ने साफ-सफाई के दिए आदेश

  • यूपी के संभल, काशी, अलीगढ़ के बाद अब मुरादाबाद में बरसों पुराना मंदिर मिला है। यहं किसी प्रकार का विवाद नहीं है लेकिन इसकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है। प्रशासन अब इसे लाइब्रेरी में तब्दील कराने की तैयारी कर रहा है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 25 Dec 2024 07:27 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के संभल, काशी, बुलंदशहर और अलीगढ़ के बाद अब मुरादाबाद में बरसों पुराना मंदिर मिला है। रतनपुर कला गांव में स्थित सालों से बंद जैन मंदिर को अब लाइब्रेरी में तब्दील करने की तैयारी है। जिला प्रशासन इसके लिए जैन संगठन से सहमति पत्र लेगा। फिलहाल मंदिर की साफ सफाई करवाने का आदेश दिया गया है। पूर्व में इस मंदिर का निर्माण एक जैन परिवार ने करवाया था। अब इस मंदिर मे पूजा पाठ करने वाला कोई नहीं है।

मुरादाबाद जिले की बिलारी तहसील में पड़ने वाले रतनपुर कला गांव में जैन मंदिर की देखरेख नहीं हो पा रही है। मंदिर के आसपास मुस्लिम बस्ती है। यहां किसी तरह का विवाद नहीं है लेकिन मंदिर की देखरेख करने वाला कोई नहीं है। जिस परिवार ने इस मंदिर का निर्माण करवाया था वह परिवार बरसों पहले यहां से जा चुका है। इस संबंध में जिलाधिकारी के स्तर से साफ सफाई के आदेश बीडीओ को दिये गए हैं। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि मंदिर की साफ सफाई करवाई जाए। इस मंदिर में अगर लाइब्रेरी बन जाएगी तो इससे लोगों को लाभ मिलेगा। एसडीएम बिलारी विनय कुमार सिंह इस मंदिर परिसर की अपनी देख रेख में साफ सफाई करवाएंगे। पूरे मंदिर परिसर को चमकाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:बुलंदशहर में मिला 50 साल पुराना मंदिर,1990 के बाद से यहां नहीं होती है पूजा
ये भी पढ़ें:बांके बिहारी मंदिर जाने से पहले पढ़ लें एडवाइजरी, प्रबंधन ने की खास अपील

एसडीएम के मुताबिक इस 4-5 दशकों से इस जैन मंदिर का उपयोग न किए जाने से जर्जर हालत में पहुंच या था। यहां गंदगी का अंबार लगा हुआ था। जिलाधिकारी ने टीम भेजकर इसे साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। इसे जैन समुदाय से सहमति पत्र लिए जाने के बाद यहां लाइब्रेरी बनाई जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें