Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महोबाSouth Korean Delegation Explores Indian Culture in Mahoba India

विदेशी दल को जमकर भाया चना का साग और चूल्हे की रोटी

महोबा, संवाददाता। चरखारी कोतवाली के गांव काकुन में दक्षिण कोरिया से 14 सदस्यीय दल यूनिवर्सिटी रिपब्लिक ऑफ कोरिया का दल बुंदेलखंड के कल्चर से रूबरू हो

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाThu, 7 Nov 2024 05:29 PM
share Share

महोबा, संवाददाता। चरखारी कोतवाली के गांव काकुन में दक्षिण कोरिया से 14 सदस्यीय दल यहां की संस्कृति, सभ्यता से रूबरू होने पहुंचा है। विदेशी मेहमानों को नाश्ता में दलिया, पोहा, शुगर फ्री चाय और मटर चाट करेला दिया गया तो लंच में दाल, सांभर, चूल्हे की रोटी,नालियल चटनी , खिचड़ी, पापड़ का स्वाद चखकर विदेशी दल ने भारतीय व्यंजन की जमकर तारीफ की। काकुन गांव में दक्षिण कोरिया के वोंक वांग डिजिटल यूनिवर्सिटी रिपब्लिक ऑफ कोरिया का दल बुंदेलखंड के कल्चर से रूबरू होने पहुंचा है। विदेशी दल ने गांव में मैत्रीय गार्डन में 100 पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। दल के सभी सदस्यों ने अपने-अपने नाम के पौधे रोपित किए। टीम के सदस्यों ने बताया कि बुंदेलखंड में शिक्षा, वॉटर हार्वेस्टिंग, पर्यावरण संतुलन, औद्योगिक फार्मिंग, ग्रामीण जीवन, सहित रहन सहन, देशी शाकाहारी भोजन, प्रकृति के संवर्धन नैतिक मूल्य की जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी ने एमओयू साइन किया है। विदेशी दल ने बच्चों को अपने देश के पहनावा के बारे में जानकारी दी। बुंदेली गीतों को सुनकर विदेशी दल झूमने लगा। बुंदेलों की मेहमान नवाजी से बुंदेली दल गदगद हो गया। दल के सदस्यों ने कहा कि यहां मिला स्नेह और अपनापन लंबे समय तक याद रहेगा। हवन में विदेशी दल ने आहूतियां डाली। योगाभ्यास करने के साथ बेटियों की पेंटिंग प्रतियोगिता में स्थान हासिल करने वाली बेटियों को सम्मानित किया। विदेशी दल में सुनजा हन, मी यंग, मिरान एन, ही कियोंग,हृीकियोंग, हृयूनओक,जिमीमून, जियोंग वॉन एन, यूरिम हृा आदि मौजूद रहे।

विदेशी दल ने कोरियन उपहार बांटे

महोबा। गांव में विदेशी दल के लिए बेटियों के द्वारा बुंदेली गीतों की शानदार प्रस्तुति की गई जिसे जमकर सराहा गया। विदेशी दल ने कहा कि बुंदेलखंड का कल्चर आपसी भाईचारा का है। यहां बेटियों को देवी के रूप में पूजा जाता है जो महिला सम्मान की महत्वपूर्ण कड़ी है। विदेशी दल के द्वारा कलाकारों को कोरियन पेन और रूमाल सहित अन्य उपहार भेंट किए गए। काशी योग मूल्य शिक्षा संस्था वाराणसी का दक्षिण कोरिया के वोंक वांग डिजिटल यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू साइन हुआ है जिसके तहत विदेशी दल बुंदेलखंड के दौरा पर है। स्वामी शतानंद सरस्वती विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलदीप मिश्रा, दक्षिण कोरिया के वोंक वांग डिजिटल यूनिवर्सिटी के इंडियन कोआर्डिनेटर डॉ धर्मेन्द मिश्रा, शिक्षक गोविंद्र तिवारी, आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें