कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर यूपीएस का जताया विरोध
Mohoba News - महोबा में कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना की मांग करते हुए सरकार की नई पेंशन स्कीम यूपीएस का विरोध किया। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और आने वाले दिनों में बड़े प्रदर्शन की...
महोबा, संवाददाता। कर्मचारियों के द्वारा सरकार की नई पेंशन स्कीम यूपीएस का विरोध जताकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा है इसे लागू करना चाहिए। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया पुरानी पेंशन योजना लागू न होने पर कर्मचारियों ने आने वाले दिनों में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। मंगलवार को जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर यूपीएस का विरोध जताते हुए पुरानी पेंशन योजना की मांग को जोरदार तरीके से उठाया। एक्स रे टेक्निशियन एसोसिएशन के जिला मंत्री के के सिंह ने कहा कि लंबे समय से कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना की मांग उठा रहे है। सरकार नई पेंशन योजना को जबरन थोपने का काम कर रही है। कर्मचारियों के द्वारा एनपीएस के विरोध के बाद सरकार यूपीएस के जरिए कर्मचारियों को गुमराह करने का काम कर रही है। शरद चंद्र ने कहा कि 6 सितंबर तक कर्मचारियों के द्वारा हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।पुरानी पेंशन योजना के लिए कर्मचारियों के द्वारा आर पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया गया। लैब टेक्निशियन के महामंत्री संजय पाल, नेत्र परीक्षण अधिकारी रोहित कुमार , डार्क रूम असिस्टेंट धीरेंद्र कुमार, जगदंबा उपाध्याय, रामकिशोर विश्वकर्मा, प्रदीप यादव आदि ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।