Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महोबाHealth Workers Demand Restoration of Old Pension Scheme in Mahoba

नवीन पेंशन योजना और यूपीएस कर्मचारी विरोधी

महोबा, संवाददाता। पुरानी पेंशन योजना को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा हाथ में काली है। शरद चंद्र ने कहा कि लंबे समय से कर्मचारी पुरानी पेंशन यो

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाFri, 6 Sep 2024 11:52 AM
share Share

महोबा, संवाददाता। पुरानी पेंशन योजना को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा हाथ में काली पट्टी बांधकर मांगों की आवाज उठाई गई। कर्मचारियों का कहना है कि नई पेंशन योजना के बाद सरकार यूपीएस के जरिए कर्मचारियों को गुमराह करने का काम कर रही है। जिला अस्पताल में कर्मचारियों के द्वारा पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग की जा रही है। अटेवा संगठन के तत्वाधान में कर्मचारियों के द्वारा पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग उठाई है। एक्स रे टेक्निशियन एसोसिएशन के मंत्री के के सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना में ही कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित है। शरद चंद्र ने कहा कि लंबे समय से कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना की मांग उठा रहे है। डिप्लोमा फार्मासिस्ट राजपत्रित अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल चौरसिया, नेत्र परीक्षण अधिकारी रोहित कुमार, डार्क रूम असिस्टेंट के धीरेंद्र कुमार जगदंबा उपाध्याय, रामकिशोर विश्वकर्मा, मनीष गुप्ता, संजय पाल आदि मौजूद रहे। बता दें कि पिछले चार दिनों से कर्मचारियों के द्वारा नवीन पेंशन योजना का विरोध जताया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें