Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़MNNIT students made a unique bike it will not start if you have consumed alcohol

Hindustan Special: एमएनएनआईटी के छात्रों ने बनाई अनोखी बाइक, अगर शराब पी रखी है तो नहीं होगी स्टार्ट

प्रयागराज स्थित एमएनएनआईटी से बीटेक कर रहे छात्रों ने अल्कोहल सेंसर युक्त एक ऐसी बाइक तैयर की है, जिसे शराब पीने वाला व्यक्ति नहीं चला सकता है। सेंसर की मदद से शराब की गंध मिलने पर बाइक स्टार्ट ही नहीं होगी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 12 Dec 2024 11:19 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज स्थित मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) से बीटेक कर रहे छात्रों ने अल्कोहल सेंसर युक्त एक ऐसी बाइक तैयार की है, जिसे शराब पीने वाल व्यक्ति नहीं चला सकता है। सेंसर की मदद से शराब की गंध मिलने पर बाइक स्टार्ट ही नहीं होगी।

यह सेंसर इस बाइक को बेहद सुरक्षित एवं अलग बनाता है। संस्थान में विगत दिनों आयोजित पांच दिनी तकनीकी उत्सव में यह बाइक प्रदर्शनी में लगाई गई थी। संस्थान के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के डॉ. जितेंद्र एन गंगवार के मार्गदर्शन में एसएई क्लब के बीटेक अंतिम वर्ष के छात्रों ने ई-बाइक बनाई है। इसे तैयार करने में एक लाख रुपये से ज्यादा खर्च हुए हैं। पुलकित सिंघल, हर्ष महर्षि, आदर्श कुमार, सुमित मिश्रा, यशव भारती, संदीप यादव, सूर्यांश पाठक, प्रशांत गुप्ता और शिवम श्रीवास्तव आदि छात्रों ने मिलकर इसे तैयार किया है।

ये भी पढ़ें:शिवालिक पहाड़ियों पर लगता है विदेशी पक्षियों का जमावड़ा, जानें इसकी वजह

दुर्घटना होने पर भेजेगी संदेश

इस बाइक की एक और खासियत यह है कि बाइक सवार की दुर्घटना होने पर बाइक अपने से ही संदेश भेजकर उस स्थान की लोकेशन दे देगी। इसके लिए जिन नंबरों पर आप संदेश भेजना चाहते हैं, उन्हें पहले से दर्ज करना होगा। चोरी से बचने के लिए इसमें एंटी थेफ्ट सेंसर भी लगाया जाएगा। बाइक से छेड़-छाड़ होने पर अलार्म बजने लगेगा। इसको इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह दुर्गम क्षेत्रों, और पहाड़ों पर भी सामान्य बाइकों की तुलना में आसानी से चल सके।

अगला लेखऐप पर पढ़ें