दामाद समझकर दबंगों ने ससुर को लाठी-डंडों से पीटा, इलाज के दौरान हुई मौत
वाराणसी में बदमाशों ने दामाद समझकर ससुर को लाठी-डंडों से पीट दिया। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
यूपी के वाराणसी में दबंगों के हौसले बुलंद हैं। चिमटहिया (बड़ागांव) गांव में सोमवार रात बेटी के घर आये सिंचाई विभाग के कर्मचारी पर सोते समय मनबढ़ों ने लाठी से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल अधेड़ को परिजन तरना स्थित अस्पताल ले गये, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बड़ागांव पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन और ग्रामीण थाने के सामने जुटे, जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
चिमटहिया निवासी विनोद पटेल के घर उसके ससुर भरतपुर गांव निवासी 55 वर्षीय जगन्नाथ पटेल तीन दिन से आये थे। जगन्नाथ जौनपुर के मछलीशहर में सिंचाई विभाग में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं। विनोद रात करीब 9 बजे साधोगंज बाजार में एक बीयर की दुकान पर गया था। वहां सोनपुरवां के कुछ युवकों से विवाद हो गया। लोगों के बीच-बचाव पर मामला शांत हुआ। विनोद वहां से लखापुर में किसी पार्टी में चला गया। इधर, विनोद से मारपीट करने वाले मनबढ़ उसके घर पहुंचे।
रात में बाहर बरामदे में मुंह ढककर जगन्नाथ पटेल सो रहे थे। मनबढ़ों ने विनोद को समझकर लाठी से ताबड़तोड़ वार कर दिया। इसके बाद भाग निकले। चीख सुनकर परिजन पहुंचे और जगन्नाथ को लेकर तरना स्थित अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीण और परिजन बड़ागांव थाने पर पहुंचे। जिले के एक विधायक के मनबढ़ चालक का हाथ होने का आरोप लगाते हुए जाम लगा दिया। कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने सोनपुरवा निवासी रिंकू पटेल समेत अन्य अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। रिंकू पटेल एक विधायक का चालक बताया जा रहा है।
परिजनों का आरोप, बचा रहे विधायक
थाने के सामने जाम लगाये परिजनों का आरोप था कि आरोपी रिंकू रोहनिया विधायक का चालक है। विधायक के दबाव में स्थानीय पुलिस आरोपी को बचा रही है। बताया कि रिंकू मनबढ़ है और आये दिन क्षेत्र में मारपीट करता है। मौके पर पहुंचे एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने बताया कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी। ग्रामीणों ने करीब एक घंटे बड़ागांव-कपसेठी मार्ग जाम रखा। इस दौरान वाहनों की कतार लग गई थी। एडीसीपी आकाश पटेल, एसीपी प्रतीक चौहान, प्रभारी निरीक्षक अतुल सिंह, उप निरिक्षक संदीप पांडेय समेत दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद थे।