करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के सिरसी गहरवार गांव के पास टूटकर गिरे

मिर्जापुर, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के सिरसी गहरवार गांव के पास टूटकर गिरे बिजली के तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
देहात कोतवाल सदानंद सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के टेढ़वा गांव निवासी 40 वर्षीय रमेश पाल सिरसी गहरवार गांव की ओर जा रहे थे। बीच रास्ते में सड़क किनारे टूटकर बिजली का तार गिरा था। तार में करंट प्रवाहित हो रहा था। रमेश टूटकर गिरे तार की चपेट में आ गए और करंट से उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही मृत युवक के परिजन भी पहुंच गए। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाल सदानंद ने बताया कि मृत युवक के परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।