ग्राम चौपाल में अधिकारियों ने सुनी समस्या
Mirzapur News - हलिया में एडीओ एसटी मनोहरलाल ने ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। पेंशन, आवास, किसान सम्मान निधि और शौचालय की मांगें उठाई गईं। उन्होंने समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिया और ऑनलाइन आवेदन की...
हलिया। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत बरया और बडौहा गांव में एडीओ एसटी मनोहरलाल ने शुक्रवार को आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर जल्द निस्तारण का भरोसा दिया। चौपाल में पेंशन, आवास, किसान सम्मान निधि, शौचालय की मांग ग्रामीणों की मांग कमोबेश दोनों ग्राम पंचायत में सामने आईं। एडीओ एसटी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना जिसमें पेंशन, आवास, किसान सम्मान निधि न मिलने, शौचालय की मांग ग्रामीणों ने रखी। मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने ग्रामीणों को आनलाइन आवेदन करने की जानकारी दी ह। इसके बाद ग्राम पंचायत में कराये गये विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।