Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरRajgarh Gram Panchayats Organize Rally to Promote Water Purity Awareness

जल जीवन मिशन की टीम जल की शुद्धता के प्रति करेगी जागरूक

राजगढ़ के ग्राम पंचायतों में जल शुद्धता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए रैली निकाली गई। बीडीओ वीरेंद्र वर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जल जीवन मिशन के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 2 Sep 2024 12:35 PM
share Share

राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में रैली निकाल कर जल की शुद्धता के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया। रैली को ब्लाक प्रमुख और बीडीओ वीरेंद्र वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जल जीवन मिशन की ओर से निकाली गई रैली के माध्यम से ग्रामीणों को जल गुणवत्ता सूचना, शिक्षा संचार योजना के अंतर्गत राज्य पेयजल स्वछता मिशन की एजेंसी-विंग्स लखनऊ,की टीम रैली में शामिल रहे।

ग्राम स्तर पर जागरुकता कार्यक्रमों ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यशाला, नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता मेला, पेयजल बैठक, वाल राइटिंग, स्वास्थ एवं कल्याण समिति की बैठक, आंगनबाड़ी केंद्र पर पेयजल बैठक, आर्ट एवं ड्राइंग प्रतियोगिता, विद्यालयीय कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।

बीडीओ ने कहा कि बारिश के मौसम में दूषित पानी पीने से फैल रही डायरिया जैसे खतरनाक संक्रमण को जल की शुद्धता की जानकारी से रोका जा सकता है। इस दौरान एडीओ पंचायत धर्मेंद्र कुमार दुबे, बाल विकास परियोजना अधिकारी मीना गुप्ता आदि रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें