पुल की रेलिंग तोड़ पलटा ट्रक, चालक-खलासी घायल

थाना क्षेत्र के बाजार से लगभग दो सौ मीटर दूर स्थित चट्टर नदी  पुल पर बुधवार की देर रात अनियंत्रित ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए पलट गया। हादसे में चालक-खलासी घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना...

पड़री (मिर्जापुर) हिन्दुस्तान संवाद Thu, 30 Aug 2018 05:49 PM
share Share
Follow Us on
पुल की रेलिंग तोड़ पलटा ट्रक, चालक-खलासी घायल

थाना क्षेत्र के बाजार से लगभग दो सौ मीटर दूर स्थित चट्टर नदी  पुल पर बुधवार की देर रात अनियंत्रित ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए पलट गया। हादसे में चालक-खलासी घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचवाया। ट्रक के पुल पर पलट जाने से आवागमन बाधित हो गया। लगभग  10 घंटे बाद गुरुवार की सुबह ट्रक को क्रेन की सहायता से हटाया गया। तब जाकर आवागमन शुरू हो सका। 

झारखंड के गोविंदपुर से  लोहे की पाइप लादकर सूरत जा रहा ट्रक पड़री थाना क्षेत्र के चट्टर नदी पर असन्तुलित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए पलट गया। ट्रक के पलटने से चालक 35 वर्षीय वसीम खान पुत्र तसलीम खान निवासी हमजापुर शेरघाटी थाना आमस गया बिहार व खलासी 28 वर्षीय संतोष कुमार पुत्र रामदास निवासी मझगवां जोगिया उदयपुर जिला सिद्धार्थनगर घायल हो गए। सूचना पर पड़री थाने के एसएसआई श्रीराम यादव मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को उपचार के लिए पीएचसी पड़री भिजवाया।

हादसे के बाद पुल से दो व चार चक्का वाहन किसी प्रकार निकल पा रहे थे, पर बड़े वाहनो का निकलना मुश्किल था। इससे रात भर में दोनों ओर ट्रकों और अन्य बड़े वाहनों की कतार लग गई। सुबह के समय स्कूली वाहनो को भी परेशानी हुई। दोनों ओर पांच किमी तक गाड़ियों की कतार लग गई। जाम को देखते हुए पुलिस ने अन्य वाहनों का रूट डायवर्ट किया। लगभग 10 घंटे बाद गुरुवार की सुबह पड़री पुलिस ने क्रेन की सहायता से ट्रक को सड़क से हटवाया। इसके बाद आवागमन सुचारु हो सका। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें