Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरLandslide Occurs in Drumandganj Valley After Heavy Rain Traffic Disrupted Temporarily

आधे घंटे की बारिश के बाद ड्रमंडगंज घाटी में हुआ भूस्खलन

ड्रमंडगंज घाटी में बुधवार को आधे घंटे की बारिश के बाद भूस्खलन हुआ। एनएचएआई और डीबीएल कंस्ट्रक्शन की टीम ने मलबा हटाकर रास्ता साफ किया। एक तरफ का आवागमन दो घंटे के लिए बंद रहा, लेकिन बाद में यातायात...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 4 Sep 2024 01:34 PM
share Share

ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के मिर्जापुर- रीवां राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज घाटी में बुधवार अपराह्न आधे घंटे तक हुई बारिश के बाद भूस्खलन हो गया। सूचना पर पहुंची एनएचएआई व कार्यदाई संस्था डीबीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी की टीम ने नेशनल हाइवे पर फैले मिट्टी व पत्थरों के मलबे को हटवाते हुए रास्ते को साफ करवाया। काफी कम मलबा गिरने से सिर्फ एक तरफ से ही आवागमन लगभग दो घंटे बंद रहा। ड्रमंडगंज घाटी बुधवार अपराह्न तीन बजे के आसपास पहाड़ी का मलबा गिरने लगा। उससे पहले लगभग आधा घंटा तेज बारिश हुई थी। जिस समय मलबा गिरा उस समय हल्की बारिश हो रही थी। मलबा गिरता देख आ रहे वाहन रुक गए। गनीमत रहा कि मलबा एमपी की ओर जाने वाले साइड की तरफ ही गिरा। जिसके चलते वाहन दूसरी तरफ वाले मार्ग से धीरे-धीरे आते-जाते रहे। मलबा गिरने की सूचना पर पहुंची एनएचएआई व कार्यदाई संस्था डीबीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी की टीम ने पोकलेन मशीन से मलवा हटवाया। इस कार्य में लगभग दो घंटा लग गया। उसके बाद इस मार्ग से भी वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया। विदित हो कि इससे पहले 28 और 29 अगस्त को भी भूस्खलन हुआ था। हालांकि पिछली बार हुए भूस्खलन की तुलना में इस बार काफी कम मात्रा में मलबा नेशनल हाइवे पर गिरा। बारिश के दौरान लगातार हो रहे भूस्खलन से ड्रमंडगंज घाटी से आवागमन करने वाले वाहन चालकों में दहशत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें