पति से विवाद के बाद पत्नी खाया विषाक्त पदार्थ
Mirzapur News - पटेहरा के हरदी कला गांव में पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद पत्नी कलावती देवी ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में उन्हें पीएचसी पटेहरा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय...
पटेहरा। मड़िहान थाना क्षेत्र के हरदी कला गांव निवासी पति-पत्नी में शुक्रवार को दोपहर में विवाद हो गया। वही पत्नी ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। हालत गंभीर होने पर उसे पीएचसी पटेहरा लाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मण्डलीय अस्पताल रेफर कर दिए। हरदी कला निवासिनी 65 वर्षीय कलावती देवी का किसी बात को लेकर पति बच्चन से शुक्रवार को विवाद हो गया। यह मामला इतना गंभीर हो गया कि पत्नी कलावती घर में रखा विषाक्त पदार्थ खा लिया। जब हालत बिगड़ने लगी तो पड़ोस के लोग अपनी बाइक से पीएचसी पटेहरा ले गए। यहां डॉ. राजकुमार ने प्राथमिक उपचार कर एंबुलेंस से मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।