Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरDeaf-Mute Youth Lost and Found Hope for Homecoming in Jamalpur

भटके मूक-बधिर युवक को घर वापसी की आस

जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अपने परिवार से बिछड़ा 35 वर्षीय मूकबधिर युवक को घर वापसी

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 12 Sep 2024 06:51 PM
share Share

जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अपने परिवार से बिछड़ा 35 वर्षीय मूकबधिर युवक को घर वापसी की आस है। एक व्यक्ति ने भटकते मिले युवक को अपने घर लाकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस भटके मिले युवक को उसके घर पहुंचाने में जुट गई है।

पांच दिनों से जमालपुर के मुड़हुआ गांव में नवमी गोड़ के घर में युवक शरण लिया है। उसके बाएं हाथ पर गोदना से उसका नाम विक्रम दास, पिता का नाम विजय दास और सिमरी बीके 2 लिखा है। नवमी गोड़ के पुत्र आकाश गोड़ ने बताया कि आठ सितंबर को अपनी टेम्पो लेकर अदलहाट से घर वापस लौट रहा था। उसी दौरान अदलहाट-शेरवां मार्ग पर रामपुर चौराहे पर भटकता हुआ मूकबधिर युवक मिला। युवक पानी की बोतल लिए हुए रो रहा था। भटकते मिले युवक को अपने घर लेकर चला आया। परिवार से बिछड़ा मूकबधिर युवक अपने घर वापस लौटने के लिए काफी परेशान है।

आकाश ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष रामनारायन राम ने भटके मिले युवक से उसके घरवालों के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। थानाध्यक्ष ने बताया कि मूकबधिर के निवास स्थान का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही युवक को उसके घर तक पहुंचा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें