Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरContractor Booked for Incomplete Electrical Work Under Jal Jeevan Mission in Mirzapur

अधिशासी अभियंता ने ठेकेदार पर दर्ज कराया केस

हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। अधिशासी अभियंता विद्युत योगेश कुमार विद्युत वितरण केंद्र खंड

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 29 Aug 2024 06:48 PM
share Share

हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। अधिशासी अभियंता विद्युत योगेश कुमार विद्युत वितरण केंद्र खंड प्रथम मिर्जापुर ने जल जीवन मिशन अहुगी कला ग्राम समूह पेयजल योजना के तहत पचपेड़वा व सीडब्ल्यूआर अहुगी खुर्द स्वतंत्र पोषक विद्युत संयोजन दिए जाने के लिए विद्युत लाइन निर्माण का कार्य अधीक्षक विद्युत वितरण मंडल मिर्जापुर की ओर से 22 जुलाई 2022 को अनुबंध निविदा ठेकेदार अमित दीक्षित निवासी हाउस नंबर 45 गली नंबर 4 पंजाबी टोला मैनपुरी को दिया गया था। तीन माह में विद्युत कार्य को पूर्ण कराया जाना था, लेकिन मौके पर कार्य अपूर्ण पाया गया। जान बूझकर अनुबंधों का पालन नहीं किया। सड़क किनारे तथा अदवा बांध के नीचे कुछ हिस्सों में पोल लगाया गया है। लगाए गए पोल मानव जीवन के लिए खतरा हो सकता है। संपूर्ण 22 खम्भे अदवा बांध के पास सिंचाई विभाग की भूमि पर लगे हैं। पांच से दस फीट की दूरी पर हैं। कार्यदायी संस्था के निर्देशों की अवहेलना किया है ‌। जिस पर पुलिस ने अधिशासी अभियंता की तहरीर पर ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि ठेकेदार अमित दीक्षित के विरुद्ध अधिशासी अभियंता विद्युत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें