ओपीएस पर सीएम अवगत कराने का भरोसा दिलाया-स्वतंत देव
Mirzapur News - 0शिक्षकों व प्रधानाचार्यों के प्रमोशन से जुड़ी मांगों पर किया गया विचारओल्ड पेंशन स्कीम के संबंध में मुख्यमंती योगी आदित्यनाथ से अवगत कराने का भरोसा द
विंध्याचल,हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट)विंध्याचल के शिविपुर स्थित पटेल धर्मशाला में आयोजित तीन दिवसी 55 वीं प्रांतीय शिक्षक सम्मेलन और शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस मौके पर बुधवार को दूसरे दिन मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शिक्षकों के ओल्ड पेंशन स्कीम के संबंध में मुख्यमंत्री से अवगत कराने का भरोसा दिलाया। इसके अलावा अन्य मांगों के संबंध में भी ध्यान दिए जाने का आश्वासन दिया।
इससे पहले सिंचाई मंती के सम्मेलन में पहुंचने पर एमपीएमबी की छात्राओं ने सरस्वती वंदना,स्वागत गान प्रस्तुत किया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने शिक्षकों के पदोन्नति में 50 प्रतिशत कोटा, प्रधानाचार्य के पदोन्नति, वेतन आदि मौलिक अधिकारों में शामिल है। लिहाजा इसे चयन बोर्ड के अनुमोदन के प्रावधान में सम्मिलित करने की मांग सिंचाई मंत्री से की। जनपद के जिला मंत्री सुशील कुमार तिवारी जी ने संगठन के सशक्तिकरण एवं शिक्षक समस्याओं के निस्तारण के बारे में जानकारी दी। जिला मंत्री लखनऊ नंदकिशोर,कानपुर नगर नंद पांडेय,भदोही देगा प्रसाद, आजमगढ़ पंकज सिंह,बाराबंकी रामचंद्र, सीतापुर अवनीश कुमार मिश्र सहित प्रदेश के सभी जनपदों के जिला मंत्रियों ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। भदोही के जिला अध्यक्ष आनंद तिवारी ने शिक्षकों को भय मुक्त रह कर संगठन का कार्य करनेपर जोर दिया। बलदेव पीजी कॉलेज बड़ागांव वाराणसी के प्राचार्य डॉक्टर रविंद्र कुमार द्विवेदी ने नई शिक्षा नीति 2020 को शिक्षकों और छात्रों के हित में बताया। शैक्षिक संगोष्ठी में मंडल अध्यक्ष रमेश कुमार द्विवेदी,जिला अध्यक्ष डॉ. रविशंकर ओझा ने शिक्षक संगठन को मजबूत बनाने एवं सिटीजन चार्टर लागू करने की मांग की । प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पटेल ने शिक्षक समस्याओं एवं उनके समाधान के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. श्याम नारायण तिवारी,जिला संगठन मंत्री संजय सिंह, उपाध्यक्ष सतीश विश्वकर्मा, पवन उपाध्याय, सुधा गुप्ता, मनोज सिंह, डॉक्टर उषा कनक पाठक, उमाशंकर पांडेय, डॉ. श्याम शंकर उपाध्याय, विनय तिवारी, प्रेम चंद यादव, बृजभूषण पांडेय आदि शिक्षक रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।