छठ के लिए लहंगा नहीं दिलवा पाए परिजन, नाराज होकर नाबालिग ने कर ली आत्महत्या
बलिया में छठ पूजा पर परिजनों द्वारा लहंगा नहीं दिलवाये जाने के कारण एक नाबालिग लड़की ने कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
यूपी के बलिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां छठ पूजा पर परिजनों द्वारा लहंगा नहीं दिलवाये जाने के कारण एक नाबालिग लड़की ने कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
ये घटना सुखपुरा थाना क्षेत्र के भलुही गांव का है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि 13 साल की नीलम की छठ पूजा पर पहनने के लिए कई दिनों से मां से लहंगा दिलवाने की जिद कर रही थी। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वह लहंगा नहीं दिलवा सके। इससे नाराज होकर नीलम ने छठपूजा के दिन यानी 8 नवंबर को घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले सुखपुरा के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) योगेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गोरखपुर में हत्या के आरोपी का हॉफ एनकाउंटर
उधर, गोरखपुर जिले में हाल ही में एक कपड़ा व्यापारी की हत्या के मामले में शनिवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान हुमायूंपुर के रहने वाले सैफ के रूप में हुई और मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नियमित गश्त के दौरान चिलुआताल थानाक्षेत्र में सैफ से मुठभेड़ हुई और भागने की कोशिश करने पर पुलिसकर्मियों द्वारा चलाई गयी गोली उसके पैर में लगी। सैफ को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर है।