Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़minor commits double murder when they were teasing him police reveals murder of 2 innocents

'कुकर्मी' कहकर चिढ़ाने पर नाबालिग ने किया डबल मर्डर, 2 मासूमों की निर्मम हत्‍या का खुलासा

  • कुकर्मी कहकर चिढ़ाने पर नाबालिग आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर दोनों किशोरों से हैवानियत की कोशिश के बाद गला रेतकर हत्या कर दी। 17 साल का आरोपी अप्राकृतिक दुष्कर्म में 2024 में बाल सुधार गृह भी जा चुका है। उसके साथी की तलाश की जा रही है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 Feb 2025 05:59 AM
share Share
Follow Us on
'कुकर्मी' कहकर चिढ़ाने पर नाबालिग ने किया डबल मर्डर, 2 मासूमों की निर्मम हत्‍या का खुलासा

Gorakhpur double murder case: गोरखपुर के सहजनवां में पिछले दिनों हुई दो बच्‍चों की निर्मम हत्‍या के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को पकड़ने का दावा किया है। पुलिस जांच में सामने आई इस डबल मर्डर केस की कहानी हैरान करने वाली है। आरोप है कि कुकर्मी कहकर चिढ़ाने पर नाबालिग आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर दोनों किशोरों से हैवानियत की कोशिश के बाद बड़ी क्रूरता से गला रेतकर हत्या कर दी। 17 साल का आरोपी अप्राकृतिक दुष्कर्म में 2024 में बाल सुधार गृह भी जा चुका है। उसके साथी की तलाश की जा रही है। रविवार को पुलिस हत्याकांड का खुलासा कर सकती है।

ये भी पढ़ें:हाथ-पैर बांध बार-बार रेता गया गला, दो किशोरों से बेरहमी की वजह बनी अबूझ पहेली

सहजनवा के भक्सा गांव के सिवान में 24 जनवरी को दो किशोरों का शव मिला था। हाथ-पैर बांधकर उनका गला रेता गया था। चिलुआताल इलाके के अपने ममेरे भाई के साथ 23 जनवरी की शाम साइकिल से शौच के लिए दोनों निकले थे। तब से लापता थे। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि किशोर उसे कुकर्मी कहकर चिढ़ाता था। घटना वाले दिन बगल के गांव के एक दोस्त के साथ उसने किशोर को उसके ममेरे भाई को पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें:दो किशोरों की बेरहमी से हत्‍या की गुत्‍थी अब भी उलझी, 2 युवकों की तलाश में जुटी

हाथ-पैर बांधने के बाद किशोर का गला रेत दिया। अपना जुर्म छिपाने के लिए उसके ममेरे भाई की भी जान ले ली। चूंकि किशोर उसे अप्राकृतिक दुष्कर्म के मामले में चिढ़ा रहा था लिहाजा आरोपितों ने उसे निर्वस्त्र कर दिया था। बताया जा रहा है कि उनके साथ हैवानियत की कोशिश हुई थी लेकिन पुलिस इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें