Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mystery of brutal murder of two teenagers is still complicated police is busy searching for 2 youths

दो किशोरों की बेरहमी से हत्‍या की गुत्‍थी अब भी उलझी, 2 युवकों की तलाश में जुटी पुलिस

  • दोनों किशोरों की हत्‍या के बाद से ही दोनों युवक अपने घर से लापता हैं। ये युवक भक्सा गांव निवासी किशोर अभिषेक के परिचित हैं। माना जा रहा है कि उनमें से एक भी मिल गया तो हत्या की वजह पता चल सकती है। फिलहाल उन युवकों की तलाश में क्राइम ब्रांच से लेकर सहजनवां थाने की पुलिस लगी है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वरिष्‍ठ संवाददाता, गोरखपुरWed, 29 Jan 2025 03:55 PM
share Share
Follow Us on
दो किशोरों की बेरहमी से हत्‍या की गुत्‍थी अब भी उलझी, 2 युवकों की तलाश में जुटी पुलिस

Gorakhpur Murder Case: गोरखपुर के सहजनवां इलाके के भक्सा गांव के दो किशोरों की हत्या की गुत्थी अभी भी उलझी है। हालांकि पुलिस को इस मामले में एक छोटी लीड मिली है जिसके लिए दो युवकों की तलाश कर रही है। दोनों युवक घटना के बाद से ही अपने घर से लापता हैं। ये युवक भक्सा गांव निवासी किशोर अभिषेक के परिचित हैं। माना जा रहा है कि उनमें से एक भी मिल गया तो हत्या की वजह सामने आ सकती है। फिलहाल उन युवकों की तलाश में क्राइम ब्रांच से लेकर सहजनवां थाने की पुलिस लगी है। उनका मोबाइल भी बंद मिल रहा है पर उनके करीबियों के मोबाइल सर्विलांस पर लेकर टीम तलाश कर रही है।

भक्सा गांव निवासी 14 साल के अभिषेक और उसके मामा के लड़के 12 साल के प्रिंस की 23 जनवरी की रात में भक्सा गांव के सिवान में गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। दोनों किशोर शाम को साइकिल से निकले थे। रात तक न लौटने पर परिवारीजनों ने तलाश की तो गांव से दो किमी दूर उनकी साइकिल मिली लेकिन उनका पता नहीं चला। बाद में इस मामले में सहजनवां थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। 24 जनवरी की दोपहर में गांव से तीन किमी दूरी पर सरसों के खेत में उनकी लाश मिली। दोनों के हाथ-पैर बंधे हुए थे। गला रेता गया था। पुलिस ने जांच शुरू की तो हत्या का कोई क्लू नहीं सामने आया।

अभिषेक का परिचित एक युवक घर से लापता

पुलिस की जांच में आया कि अभिषेक का परिचित एक युवक घर से लापता है। वह घटना के बाद से ही गायब है। उसका मोबाइल भी बंद है और लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी। माना जा रहा है कि या तो वह हत्यारोपितों में से एक है या फिर किसने यह वारदात की है उसके बारे में कुछ न कुछ क्लू उसके पास है। फिलहाल पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी है। जैसे ही वह पकड़ा जाता है इस घटना में कोई न कोई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

घटनास्थल के चारों तरफ के गांव के संदिग्धों पर जांच केंद्रित

पुलिस भक्सा गांव के अलावा घटनास्थल के चारों तरफ स्थित अन्य तीन गांव के संदिग्धों की जांच शुरू की। यह पता लगाया कि इन गांवों में आपराधिक इतिहास वाले कितने नए उम्र के युवक हैं। इनमें कितने ऐसे हैं जिन पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज हो चुका है। इन युवकों की सूची बनाकर पूछताछ शुरू की। इस बीच पुलिस के खोजी कुत्ते को भी गांव में घुमाया। जिसके बाद पता चला कि कुछ युवक अपने घर से गायब हैं। उन युवकों के बारे में पुलिस ने जानकारी जुटानी शुरू कर दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें