बीजेपी के कुछ विभीषणों के कारण..., आरक्षण के बहाने मंत्री संजय निषाद ने साधा निशाना
- आरक्षण से ही दलित भाइयों को सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि मिली है। जब उसी किताब में लिखा है कि लेदर मैन, वॉशर मैन लेकिन, निषाद को ‘फिशर मैन’ से बाहर करते हुए आरक्षण से दूर रखा गया। समाज का वोट फुसला कर ले रहे लेकिन हक नहीं दे रहे हैं। यह बीजेपी के कुछ विभीषणों की वजह से है।
Sanjay Nishad in Basti: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद शुक्रवार को संवैधानिक रथयात्रा लेकर बस्ती पहुंचे। यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने निषाद आरक्षण के मुद्दे के बहाने गठबंधन की राजनीति में अपना सियासी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गरीबी एक बीमारी है और आरक्षण उसकी दवाई है। आरक्षण से ही दलित भाइयों को सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि मिली है। जब उसी किताब में लिखा है कि लेदर मैन, वॉशर मैन लेकिन, निषाद को ‘फिशर मैन’ से बाहर करते हुए आरक्षण से दूर रखा गया। समाज का वोट फुसला कर ले रहे लेकिन हक नहीं दे रहे हैं। यह बीजेपी के कुछ विभीषणों के कारण है। यदि उन्हें समय से हटाया नहीं गया तो पार्टी को नुकसान सहना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा ने भी समाज के वोट बैंक से राज किया। उसी में से कुछ लोग भाजपा में आ गए हैं जो षड्यंत्र करते हुए भाजपा का वोट घटा रहे हैं। उन्होंने गोरखपुर सांसद को उदाहरण भी दिया। कहा कि रवि किशन पहली बार 3.5 लाख वोट से जीते तो दूसरी बार एक लाख वोट से जीते। आरक्षण एक नीतिगत फैसला है और उस का समाधान नेता से नहीं नीति से हो सकता है। कहा कि नौ प्रतिशत ओबीसी से अति पिछड़ा का हिस्सा काट दिया जाए और एससी में जोड़ दिया जाए।
यह भी पढ़ें: 'जय बजरंग बली दोस्तों', वर्दी में गदा पर विवाद में आए संभल के CO ने दिया जवाब; शेयर कीं तस्वीरें
इससे विरोध नहीं होगा। इससे पहले रथयात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि निषाद, केवट और मल्लाह को एससी का दर्जा देने की मांग है। रथयात्रा के जरिये हक मांग रहे। सहारनपुर से शुरू यह यात्रा दिल्ली तक जाएगी।
रुधौली में कैबिनेट मंत्री का स्वागत
कैबिनेट मंत्री एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद रुधौली पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। संजय ने कहा कि केवट और मल्लाह को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए सब की एकता जरूरी है। तभी हमारा समाज मजबूत होगा। धर्मराज निषाद, अर्जुन निषाद, अखिलेश निषाद, बसंत लाल निषाद, प्रीतम निषाद, शंभू निषाद, मोहित निषाद आदि लोग उपस्थित रहे।