Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mid day meal is now more nutritious you will get gajak ramdana laddu roasted gram also

गुड न्‍यूज: मिड डे मील अब ज्‍यादा पौष्टिक, मिलेगा गजक, रामदाना लड्डू; 50 ग्राम भुना चना भी

  • इसके लिये पांच रुपये प्रति छात्र प्रति दिवस की दर तय की गई है। इस पर लगभग 95 करोड़ रुपये खर्च होगा। इसमें 57 करोड़ रुपये केन्द्रांश और 38 करोड़ रुपये राज्यांश शामिल है। योजना के तहत विद्यालयों में अध्ययनरत प्रत्येक छात्र को उच्चतम गुणवत्ता का अतिरिक्त सप्लीमेन्ट्री न्यूट्रीशन दिया जाए।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, लखनऊ। विशेष संवाददाताTue, 15 Oct 2024 05:24 AM
share Share
Follow Us on

Mid Day Meal: मध्याह्न भोजन (मिड डे मील) योजना के तहत हर छात्र छात्रा को अतिरिक्त न्यूट्रिशन मिलेगा। इसके तहत बीस ग्राम मात्रा में मूंगफली की चिक्की, गुड़-तिल-मूंगफली की गजक, रामदाना या बाजरे का लड्डू में कोई एक का वितरण होगा। इसके अलावा हर छात्र को 50 ग्राम मात्रा में भुना चना मिलेगा। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को हुई मध्याह्न भोजन प्राधिकरण की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

इसके लिये पांच रुपये प्रति छात्र प्रति दिवस की दर तय की गई है। इस पर लगभग 95 करोड़ रुपये खर्च होगा। इसमें 57 करोड़ रुपये केन्द्रांश व 38 करोड़ रुपये राज्यांश शामिल है। मुख्य सचिव ने कहा कि योजना में आने वाले विद्यालयों में अध्ययनरत प्रत्येक छात्र को उच्चतम गुणवत्ता का अतिरिक्त सप्लीमेन्ट्री न्यूट्रीशन दिया जाए। खाद्य सामग्री का क्रय स्थानीय स्तर पर निर्धारित मानक के अनुसार किया जाए।

सप्लीमेन्ट्री न्यूट्रीशन अगले महीने से

गुरुवार (कुल-19 विद्यालय दिवस) को समस्त छात्रों को सप्लीमेन्ट्री न्यूट्रीशन दिया जाएगा। बैठक में महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें