Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mere bare me jaan lijiye IG DIG ko ek ghante me hatwaya hai After misbehaving with BJP MLA former MP lashed out at CO

मेरे बारे में जान लीजिए, आईजी-DIG को हटवाया है, विधायक से अभ्रदता मामले में सीओ पर बरसे पूर्व सांसद

  • भाजपा विधायक से अभद्रता और आवास के बाहर फायरिंग मामले की पड़ताल करने पहुंचे सीओ सदर पर विधायक के पिता और पूर्व सांसद बरस पड़े। दोनों ने पुलिस को खूब खरी-खोटी सुनाई।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखीमपुर खीरीSat, 4 Jan 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के भाजपा विधायक से अभद्रता और आवास के बाहर फायरिंग मामले की पड़ताल करने पहुंचे सीओ सदर पर विधायक के पिता और पूर्व सांसद बरस पड़े। दोनों ने पुलिस को खूब खरी-खोटी सुनाई। पूर्व सांसद बोले-मेरे बारे में जान लीजिए, आईजी-डीआईजी को हटवाया है। यहां कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। आप लोग इस जिले में रहने के लायक नहीं हैं। इस वार्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल घर के बाहर पत्नी के साथ टहल रहे कस्ता विधायक सौरभ सिहं सोनू को देखते ही कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग कर दी थी। विधायक का युवकों के साथ विवाद भी हुआ था। इसके बाद से ही भाजपा नेताओं में गुस्सा है। विधायक से अभद्रता और आवास के बाहर फायरिंग की सूचना पर सीओ सदर रमेश तिवारी जांच करने विधायक सौरभ सिंह के आवास पर गए थे। वहां उनकी मुलाकात विधायक के पिता और पूर्व सांसद जुगुल किशोर से हुई। वह पुलिस की कार्यशैली से नाराज थे। इसी दौरान सीओ ने कोई टिप्पणी की तो पूर्व सांसद का पारा चढ़ गया। वह बोले-मेरे बारे में जान लीजिए, हजारों आदमी इकट्ठा करा सकता हूं।

मेरे सामने आप ऐसे बात नहीं कर सकते। मैंने एक घंटे में आईजी-डीआईजी को हटवाया है। इस बीच वहां बैठे विधायक योगेश वर्मा ने वीडियो रिकार्डिंग बंद करा दी। उधर पूर्व सांसद जुगुल किशोर सीओ से कहते हैं कि मैं मुख्यमंत्री से बात करूंगा। जिले में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। दिनदहाड़े डकैती पड़ रही। चोरियां हो रहीं। विधायक पर गोली चल रही। आप लोग जिले में रहने लायक नहीं हैं। न आप हैं, न इंस्पेक्टर, न एसपी।

ये भी पढ़ें:पत्नी संग नाइट वॉक पर निकले बीजेपी MLA, रास्ते में युवकों ने कर दी हवाई फायरिंग

क्या है पूरा मामला

बुधवार की देर रात शिव कॉलोनी मोहल्ले में रह रहे भाजपा विधायक सौरभ सिंह सोनू के साथ दो युवकों ने अभद्रता की थी। उनसे विवाद किया और बाद में फायर झोंकते हुए भाग निकले थे। इस मामले में पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी। विधायक के साथ हुई घटना के बाद लखीमपुर सदर, गोला, धौरहरा के विधायकों ने भी पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए थे। साथ ही आरोप लगाया था कि विधायकों के मोहल्लों में भी पुलिस गश्त नहीं करती। हालांकि गुरुवार की रात पुलिस अचानक सक्रिय हो गई। एसपी गणेश प्रसाद साहा, एएसपी पवन गौतम, सीओ रमेश तिवारी व कोतवाली प्रभारी अंबर सिंह भारी फोर्स के साथ सड़क पर उतरे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें