हाईवे पर हुए हादसों में युवक की मौत, दो घायल
Meerut News - हाईवे पर रविवार रात हुए हादसों में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए शव को मोर्चरी...
हाईवे पर रविवार रात हुए हादसों में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए शव को मोर्चरी भिजवाया।
चिंदौड़ी निवासी धर्मपाल रविवार देर रात मेरठ से बाइक पर सवार होकर वापस गांव लौट रहा था। बताया गया कि इस दौरान हाईवे पर भराला कट के सामने पीछे से आए अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाया और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। दूसरी ओर हाईवे पर मटौर कट के सामने मेरठ से खतौली की ओर जा रहे खतौली निवासी मोंटी की बाइक एक साइकिल से टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार मोंटी ओर उसका दोस्त दलसिंह घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे टोल एंबूलेंसकर्मियों ने घायलों को मोदीपुरम के अस्पताल में भर्ती कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।