Yogi Adityanath s Crackdown on Unauthorized E-Rickshaws Begins in Meerut अनाधिकृत ई रिक्शा पर एक्शन शुरू, पहले दिन 234 सीज, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsYogi Adityanath s Crackdown on Unauthorized E-Rickshaws Begins in Meerut

अनाधिकृत ई रिक्शा पर एक्शन शुरू, पहले दिन 234 सीज

Meerut News - मेरठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अनधिकृत ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई। पहले दिन 234 ई-रिक्शा सीज किए गए और 30 चालान किए गए। अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ टीम ने अवैध...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 2 April 2025 06:38 AM
share Share
Follow Us on
अनाधिकृत ई रिक्शा पर एक्शन शुरू, पहले दिन 234 सीज

मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के साथ मंगलवार को अनाधिकृत ई रिक्शा पर एक्शन शुरू हो गया। ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ टीम ने पहले दिन 234 ई रिक्शा सीज किए, जबकि 30 के विरुद्ध चालान की कार्रवाई हुई। अभियान के दौरान खलबली मची रही। मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों अनाधिकृत रूप से फर्राटा भर रहे वाहनों पर चिंता जताते हुए प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। टेम्पो और ई रिक्शा पर उनका खास फोकस रहा। उन्होंने एक अप्रैल से विशेष अभियान के निर्देश दिए। कहा वाहन का स्टेयरिंग नाबालिग के हाथ में न हो। टेम्पो व ई रिक्शा चालकों का वेरिफिकेशन कराया जाए। मुख्यमंत्री का फरमान जारी होते ही मंगलवार को अफसर सड़क पर उतर गए। पहले दिन थाना व ट्रैफिक पुलिस ने घंटाघर, भैंसाली डिपो व हापुड़ अड्डा पर 214 ई रिक्शा सीज किए। एआरटीओ (प्रवर्तन) राजेश कर्दम और यात्री कर अधिकारी प्रीति पांडेय ने अभियान चलाकर 30 ई रिक्शा के चालान किए और 20 सीज कर दिए।

युवक का शांतिभंग में चालान

एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्र के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार शाही, ललसा पांडेय और विजय सिंह ने अभियान चलाया। टीम ने बिना पंजीकरण व जर्जर ई रिक्शा दबोचने शुरू किए तो खलबली मच गई। घंटाघर पर अभियान का विरोध करने पर एक युवक का शांतिभंग में चालान किया गया। आईडी का वेरिफिकेशन हुआ।

अवैध पार्किंग पर कार्रवाई

एसपी ट्रैफिक ने घंटाघर से खैरनगर चौराहे तक पैदल भ्रमण किया और सड़क किनारे अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों के चालान करा दिए। पुलिस की कार्रवाई देख जिला अस्पताल के बाहर अवैध रूप से खड़े ठेले व खोमचे वालों में भगदड़ मच गई। वह सामान समेटकर भागने लगे। एसपी ट्रैफिक ने चेतावनी देकर उन्हें छोड़ दिया।

इनका कहना है...

शासन के निर्देश पर मंगलवार से अभियान शुरू हो गया। अभियान के पहले दिन थाना पुलिस व ट्रैफिक टीम ने 214 ई रिक्शा सीज किए हैं। 30 अप्रैल तक पूरी गंभीरता के साथ अभियान चलेगा -डा. विपिन ताडा, एसएसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।