प्लॉट पर कब्जा करने का आरोप लगा महिला ने दी तहरीर
Meerut News - खेतौली निवासी एक महिला ने खिर्वा रोड पर 100 गज के प्लॉट पर कब्जा किए जाने को लेकर थाने में शिकायत दी। महिला और उनके पति हरिद्वार में काम करते हैं और उन्होंने दो साल पहले यह प्लॉट खरीदा था। जब वे प्लॉट...
Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 24 Nov 2024 12:31 AM
खिर्वा रोड पर एक कॉलोनी में 100 गज के प्लॉट पर कब्जा किए जाने को लेकर खतौली निवासी महिला ने शनिवार को थाने पर तहरीर दी। महिला ने बताया कि वह और उनका पति हरिद्वार में नौकरी करते हैं। दो वर्ष पूर्व खिर्वा रोड पर एक कॉलोनी में 100 गज का प्लॉट खरीदा था। दो दिन पहले वह प्लॉट पर गईं तो देखा कि एक युवक उनके प्लॉट पर चारदीवारी करा रहा है। महिला ने विरोध किया तो युवक ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। पुलिस मामले की जांच में लगी है। थाना पुलिस का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।