Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsVishwa Hindu Parishad and Bajrang Dal Celebrate 60 Years in Hastinapur

देश की एकता और अखंडता की रक्षा के प्रति संकल्पित है विहिप

Meerut News - मवाना में हस्तिनापुर रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में बुधवार को विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के 60 साल पूरे होने पर कार्यक्रम हुआ। मुख्य वक्ता विहिप के प्रांत मंत्री राजकुमार डूंगर और जिलाध्यक्ष सुभाष...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 28 Aug 2024 08:37 PM
share Share
Follow Us on

- हस्तिनापुर रोड स्थित एक वैंकेटहाल में कार्यक्रम आयोजित फोटो

मवाना। हस्तिनापुर रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में बुधवार को विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के 60 साल पूरे होने पर कार्यक्रम हुआ। इसमें मुख्य वक्ता विहिप के प्रांत मंत्री राजकुमार डूंगर और जिलाध्यक्ष सुभाष गाब्बा रहे।

मुख्य वक्ता ने कहा कि सनातन धर्म कभी नहीं मरेगा और हमेशा जीवित रहेगा क्योंकि इसे किसी व्यक्ति ने नहीं बनाया है। अपनी स्थापना के 60 वर्ष पूरे करने पर विहिप युवा बजरंग दल के साथ मिलकर हिंदुओं के हितों, संस्कृति और विरासत की रक्षा के लिए और अधिक सक्रियता से काम करेगी। साथ ही देश की संस्कृति, एकता और अखंडता की रक्षा के लिए भी काम करेगी। जिलाध्यक्ष सुभाष गाब्बा ने कार्यकर्ताओं में सक्रियता लाने के लिए संकल्प दिलाया जा रहा है। इस मौके पर डॉ. अजयवीर गर्ग, डॉ. अनीता सिंह, इमित, आकाश गाब्बा, बालकिशन, अमित बजाज, सचिन सैदीपुर, अमित कसाना, विकास कश्यप आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें