Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठVillage Development Disrupted Election Rivalry Sparks Violence in Hasanpur Kala

विकास कार्यों में बाधा बन रहे लोगों के खिलाफ एसएसपी से की शिकायत

गांव हसनपुर कला के ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि जग्गी ने विकास कार्यों में बाधा डालने का आरोप लगाया है। महावीर और अर्जुन सहित अन्य लोग चुनावी रंजिश के चलते गाली गलौच और मजदूरों के साथ मारपीट कर रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 19 Sep 2024 07:39 PM
share Share

थाना किठौर के हसनपुर कला गांव निवासी जग्गी उर्फ जितेंद्र ने बताया कि वह वर्तमान ग्राम प्रधान का प्रतिनिधि है। गांव में विकास कार्य के चलते उन्होंने बारात घर, लाईब्रेरी और महिला पार्क का निर्माण शुरू कराया था। निर्माण कार्य शुरू होने के बाद से ही गांव के ही दूसरे पक्ष के महावीर व अर्जुन समेत दर्जनों लोग लगातार विकास कार्यों में बाधा बन रहे है। चुनावी रंजिश के चलते महावीर और उसके साथी कई बार ग्राम प्रधान के घर के सामने गाली गलौच भी कर चुके है। वहीं काम करने जाने पर मजदूरों के साथ मारपीट भी की जाती है। पीड़ित ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाही की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें