ज्योतिष समागम : ग्रहों की चाल से रेखाओं की भाषा तक में मिला हर सवाल का समाधान
Meerut News - आईआईएमटी विश्वविद्यालय में रविवार को निशुल्क ज्योतिष समागम 2025 का आयोजन किया गया, जिसमें 70 ज्योतिषाचार्यों ने भाग लिया। 1074 लोगों ने अपने भविष्य के बारे में सलाह ली। कार्यक्रम में अंक ज्योतिष,...

आईआईएमटी विश्वविद्यालय परिसर में रविवार को निशुल्क अद्वितीय ‘ज्योतिष समागम 2025 का शानदार आयोजन हुआ। आयोजन में दूरदराज से 70 ज्योतिषाचार्यों ने भाग लिया और सुबह से शाम तक चलने वाले इस समागम में 1074 लोगों ने अपने भविष्य को लेकर मंथन कर समाधान पाया। समागम के दौरान सवाल जवाब, परेशानियों को बताने का सिलसिला चलता रहा। शादी की समस्या, शादी टूटने से लेकर बच्चों की बीमारियों के संबंध में परामर्श लेने वाले कुंडली लेकर पहुंचे। अंक ज्योतिष, हस्त रेखा, फेस रीडिंग, टैरो कार्ड और निगेटिव ओरा पहचानने पर लोगों का रुझान अधिक देखने को मिला। भारतीय संस्कृति और प्राचीन ज्योतिषीय परंपराओं को पुनः स्थापित करने की दिशा में महत्त्वपूर्ण पहल के रूप में आयोजित ज्योतिष समागम में बड़ी संख्या में लोगों ने ज्योतिषिय परामर्श का लाभ उठाया। इस अवसर पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय में ज्योतिष और वास्तु में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश भी शुरू किए गए। सुबह से ही लोग अपना भविष्य जानने और समस्याओं का निदान पाने की इच्छा लिए उमड़ने लगे। वैदिक ज्योतिष के अंतर्गत जन्मपत्री विश्लेषण, ग्रह दोष निवारण और कुंडली मिलान जैसे परामर्श प्रदान किए गए।
अंक ज्योतिष के माध्यम से लोगों को उनके नाम और भाग्य में सुधार के लिए अंक विज्ञान आधारित सलाह दी गई। साथ ही नाड़ी देखने के अलावा टैरो कार्ड रीडिंग द्वारा मनोवैज्ञानिक और आध्यात्मिक प्रश्नों का समाधान सुझाया गया। हस्तरेखा विशेषज्ञों ने हथेली की रेखाओं के आधार पर भविष्यवाणी की और जीवन की संभावित दिशा बताते हुए सुझाव भी दिए। वास्तु परामर्श में गृह, कार्यालय और भूमि से जुड़े वास्तु दोषों के समाधान बताए गए। रेकी और औरा रीडिंग के माध्यम से ऊर्जा संतुलन और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने के उपाय साझा किए गए। फेस रीडिंग के जरिए चेहरे के भावों और बनावट का विश्लेषण कर व्यक्तित्व की विशेषताओं को उजागर किया गया। नाड़ी परामर्श के अंतर्गत आयुर्वेदिक पद्धति से शारीरिक और मानसिक समस्याओं का निदान किया गया। प्राकृतिक चिकित्सा के विशेषज्ञों ने बिना दवा के जीवनशैली से जुड़ी समस्याओं का समाधान सुझाया।
कार्यक्रम में प्रदर्शनी क्षेत्र भी बनाया गया, जहां ज्योतिष से संबंधित पुस्तकें, रत्न, यंत्र और विभिन्न परामर्श विधियों का लाइव प्रदर्शन किया गया। संवाद सत्र का भी आयोजन हुआ, जिसमें विशेषज्ञों ने आधुनिक जीवनशैली में ज्योतिष की भूमिका पर विचार साझा किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।