पुल से छलांग लगाते ही गंगनहर में डूबा युवक, गोताखोर कर रहे तलाश
Meerut News - रविवार को गंगनहर में दोस्तों के साथ नहाने आए 22 वर्षीय नाजिम ने पुल से कूदकर नहर में छलांग लगाई। तेज बहाव में फंसने के कारण वह डूब गया। घटना के बाद परिजनों में मातम है और गोताखोरों द्वारा उसकी तलाश...

गंगनहर में रविवार को दोस्तों के साथ नहाने पहुंचा एक युवक पुल पर बीचोंबीच जाकर नहर में कूद गया। नहर में गिरते ही वह तेज बहाव में फंस गया और देखते ही देखते डूब गया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। घंटों बीत जाने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका। गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश जारी है। सरधना निवासी 22 वर्षीय नाजिम पुत्र मोमिन करीब दस वर्षों से अपने माता-पिता के साथ मुरलीपुर गांव में अपने मामा के यहां रह रहा था। वह राजमिस्त्री का काम करता था। रविवार को काम बंद होने के कारण वह अपने दोस्तों आस मोहम्मद, जान मोहम्मद और सलमान के साथ गंगनहर के पूठ पुल पर नहाने चला आया।
तीनों युवक किनारे पर नहा रहे थे, लेकिन नाजिम पुल के बीच से छलांग लगाकर नहर में कूद गया। तेज बहाव और गहराई का अंदाजा न होने के कारण वह देखते ही देखते पानी में डूब गया और गायब हो गया। उसके साथी मदद के लिए चीखते रहे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। सूचना पर गांव के लोग और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और गोताखोरों को बुलवाकर खोजबीन शुरू की गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। नाजिम पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था और अभी अविवाहित था। अचानक हुई इस घटना से गांव में मातम पसरा है। लोग गंगनहर पुल पर जुटे हैं। पुलिस प्रशासन का कहना है कि युवक की तलाश जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।