Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठTeenage Girl Found Dead Under Mysterious Circumstances in Brahmpuri Family Protests Against Autopsy

ब्रह्मपुरी में किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत, पोस्टमार्टम को लेकर हंगामा

ब्रह्मपुरी के गणेशपुरी में एक 13 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार ने अंतिम संस्कार के लिए शव ले जाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रोक दिया। हंगामे के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 19 Sep 2024 07:52 PM
share Share

ब्रह्मपुरी के गणेशपुरी में एक किशोरी की गुरुवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस को किसी ने कॉल कर हत्या की सूचना दी। पुलिस टीम ने परिजनों को भूमिया पुल पर रोक लिया, जब शव को अंतिम संस्कार को लेकर जा रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने और पोस्टमार्टम की बात कही। इस पर परिजन भड़क गए और हंगामा हो गया। भूमिया पुल पर परिजनों और भीड़ ने जाम लगाने का प्रयास किया, कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। बाद में शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। ब्रह्मपुरी के गणेशपुरी निवासी दीपक कुमार की 13 वर्षीय बेटी खुशी कनोहर लाल कॉलेज में कक्षा छह की छात्रा थी। गुरुवार दोपहर दीपक छोटी बेटी को दवा दिलाने डॉक्टर के पास गए थे। बताया गया है कि घर पर खुशी ने कमरे में फांसी लगा ली। इसके बाद परिजन किशोरी को लेकर अस्पताल पहुंचे, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। रात करीब 8 बजे परिवार के लोग शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जा रहे थे। किसी ने ब्रह्मपुरी पुलिस को सूचना दी कि किशोरी की हत्या की गई है। पुलिस ने परिजनों को भूमिया पुल पर रोक लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही। इस पर हंगामा हो गया। भीड़ जमा हो गई और पुलिस से भिड़ंत हो गई। लोगों ने जाम लगा दिया, सीओ कोतवाली को कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर भेजा गया। सीओ ने किसी तरह मामला संभाला। परिजनों ने लिखित में दिया कि वे पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते। इसके बाद शव को बिना पोस्टमार्टम के परिजनों को ले जाने दिया।

कहना इनका

एक किशोरी ने सुसाइड किया था। किसी ने पुलिस को हत्या की सूचना दी थी, जिसके बाद जांच की गई। पुलिस पोस्टमार्टम कराने के लिए शव लेना चाहती थी, लेकिन परिजनों ने इंकार कर दिया। बताया गया कि किशोरी की हत्या नहीं हुई है और उन्हें कोई कार्रवाई नहीं करानी। इसके बाद परिजनों के बयान रिकार्ड किए और उनसे लिखित में लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया।

आशुतोष कुमार, सीओ कोतवाली।

किशोरी की तबीयत खराब हुई थी। दोपहर को उसका भाई किशोरी को केएमसी अस्पताल लेकर गया था, जहां मृत्यु हो गई। सुसाइड या हत्या जैसा मामला नहीं है। पुलिस पोस्टमार्टम कराना चाहती थी, लेकिन परिजनों ने इंकार कर दिया। पुलिस अधिकारियों से बातचीत की और शव परिजनों को ही दिलाया गया है। पोस्टमार्टम नहीं हुआ है।

अरुण मचल, भाजपा पार्षद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें