Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठTeen Girl Abduction Attempt in Meerut Police Action Initiated

मुंडाली में किशोरी से खींचतान और अपहरण का प्रयास, पब्लिक ने घेरा थाना, तनाव

मेरठ के मुंडाली में किशोरी के साथ गांव के युवकों ने छेड़छाड़ की और अपहरण का प्रयास किया। विरोध करने पर परिजनों पर भी हमला हुआ। पुलिस ने कार्रवाई की, लेकिन आरोपी फरार हैं। पीड़ित पक्ष ने थाने का घेराव...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 19 Sep 2024 07:45 PM
share Share

मेरठ में मुंडाली निवासी किशोरी के साथ गांव के दूसरे पक्ष के युवक ने सरेशाम खींचतान कर दी। विरोध करने पर किशोरी के अपहरण का प्रयास किया। वारदात को लेकर दोनों पक्ष में भिड़ंत हो गई और जमकर मारपीट हुई। पीड़ित पक्ष के लोगों ने कार्रवाई को लेकर रात में मुंडाली थाने का घेराव किया और धरना देकर बैठ गए। सीओ किठौर और कई थानों की फोर्स को मौके पर भेजा गया। आरोपियों के घर दबिश दी लेकिन सभी फरार मिले। मुकदमा दर्ज किया है। मुंडाली निवासी किशोरी शाम करीब साढ़े पांच बजे घर के पास खत्ते में गोबर डालने गई थी। रास्ते में गांव के पप्पू उर्फ यामीन, सुहेल, बोबी और अन्नू ने किशोरी पर कमेंट करने शुरू कर दिए। किशोरी ने विरोध किया तो आरोपियों ने खींचतान कर दी और अपहरण कर ले जाने का प्रयास किया। चीख पुकार सुनकर परिवार के लोग मौके पर दौड़े और किशोरी को बचाया। आरोपियों ने किशोरी के परिजनों पर भी हमला किया। कार में आरोपियों के कुछ साथी भी पहुंच गए और किशोरी समेत उसके परिजनों पर धारदार हथियारों से वार कर दिया। आरोपियों ने दोबारा किशोरी को कार में डालने का प्रयास किया। दूसरे पक्ष से भी लोग आ गए और भिड़ंत हो गई। इसके बाद आरोपी कार छोड़कर फरार हो गए।

किशोरी के परिजन मुंडाली थाने पहुंचे और तहरीर दी। पुलिस की धीमी कार्रवाई को लेकर भीड़ आक्रोशित हो गई और थाने में हंगामा करते हुए धरना देकर बैठ गए। एसएसपी ने सीओ किठौर और कई थानों की फोर्स मौके पर भेजी। आरोपियों के घर दबिश दी गई, लेकिन कोई हाथ नहीं आया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। हाजी गफ्फार, सत्तार समेत छह लोगों को आरोपी बनाया है।

कहना इनका...

दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। किशोरी से छेड़छाड़ और हमले का आरोप लगाया गया है। सीओ किठौर और थानों से फोर्स भेजा गया था। मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपियों के घर दबिश दी गई। आरोपी फरार हैं। कार्रवाई की जा रही है।

- डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी, मेरठ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें