Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठSupreme Court Orders Survey of Illegal Constructions in Central Market by Housing Development Council

आज होगा सेंट्रल मार्केट का सर्वे

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आवास विकास परिषद की टीम ने शुक्रवार को सेंट्रल मार्केट में अवैध निर्माण का सर्वे किया। टीम ने सेक्टर 4 और 6 में व्यावसायिक उपयोग के लिए 200 मकानों का सर्वे कर लिया है। शनिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 22 Nov 2024 10:41 PM
share Share

सेंट्रल मार्केट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आवास विकास परिषद की टीम ने शुक्रवार को अवैध निर्माण का सर्वे किया। आवास विकास की टीम ने सेक्टर 4 और 6 में बने आवासों में हो रहे व्यावसायिक उपयोग की फाइल तैयार की। आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता आफताब अहमद के नेतृत्व में चल रहे सर्वे कार्य में अब तक टीम ने आठ सेक्टर के करीब 200 मकानों का सर्वे कर लिया है। शनिवार को आवास विकास की टीम सेंट्रल मार्केट का सर्वे करेगी। इसके लिए परिषद अधिकारीयों ने टकराव को देखते हुए पुलिस बल की मांग की है, ताकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चल रहे सर्वे कार्य को पूरा किया जा सके। आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता आफताब अहमद ने बताया कि शनिवार को सेंट्रल मार्केट का सर्वे किया जाना है। इसके लिए सर्वे टीम तैयार की गई है। पुलिस बल की मांग की है। एक सप्ताह के अंदर सर्वे रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश की जानी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें