Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsSupreme Court Orders Survey in Central Market Shastri Nagar Traders Plan Meeting

सेंट्रल मार्केट व्यापारियों ने छह को बुलाई आम सभा, आंदोलन का लेंगे निर्णय

Meerut News - सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सेंट्रल मार्केट शास्त्रीनगर में आवासीय क्षेत्र में कॉमर्शियल प्रयोग के मामले में व्यापारियों ने बैठक की। व्यापार बचाओ संघर्ष समिति ने शुक्रवार को आम सभा बुलाने का निर्णय...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 4 Dec 2024 02:06 AM
share Share
Follow Us on

सेंट्रल मार्केट शास्त्रीनगर इलाके में आवासीय क्षेत्र में कॉमर्शियल प्रयोग करने के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हुए सर्वे कार्य, रिपोर्ट कोर्ट में पेश होने के बाद आने वाले निर्णय को लेकर व्यापारियों ने मंगलवार को बैठक की। व्यापार बचाओ संघर्ष समिति (शास्त्रीनगर-जागृति विहार) पदाधिकारियों ने सर्वसम्मिति से शुक्रवार को व्यापारियों की आम सभा बुलाने का निर्णय लिया है। समिति संयोजक सतीश गर्ग के ऑफिस में बैठक हुई। संचालन समिति के सह संयोजक विजय गांधी और जितेंद्र अग्रवाल अट्टू ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में आवास विकास परिषद द्वारा व्यापारियों के किए जा रहे उत्पीड़न को लेकर चर्चा की गई और सर्वसम्मिति से सेंट्रल मार्केट में व्यापारियों की एक आम सभा शुक्रवार को बुलाने का निर्णय लिया गया। इसमें चर्चा के बाद आंदोलन की रणनीति तैयार करते हुए निर्णय लिया जाएगा।

बैठक में समिति सदस्य सभासद वीरेंद्र शर्मा बिल्लू, संजीव पुंडीर, अशोक सोम, हिमांशु बत्रा सन्नी, पवन अग्रवाल, परवीन शर्मा पम्मी, महिपाल भड़ाना, मुनीश शर्मा, नितिन अग्रवाल, अमर शर्मा, भारत भूषण सराफ, संजय सक्सेना, केपी सिंह, दीपक रस्तोगी रहे।

ऊर्जा राज्यमंत्री से आज मिलेंगे सेंट्रल मार्केट के व्यापारी

सेंट्रल मार्केट शास्त्रीनगर के व्यापारी आज सुबह जितेंद्र अग्रवाल अट्टू समेत ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर से मुलाकात करेगी। उन्हें पूरा मामला बताकर न्याय दिलाने की गुहार लगाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें