मेरठ में अगले आदेश तक ऑनलाइन क्लास चलेंगी, हापुड़-बुलंदशहर में आज छुट्टी
-एनसीआर में ग्रेप-4 की पाबंदियां लागू होने के बाद प्रशासन ने लिया निर्णय -हापुड़ और
बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट और शासन के आदेश पर मेरठ के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर ऑनलाइन क्लास संचालित होंगी। डीएम दीपक मीणा ने बताया कि मेरठ जिले में 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। साथ ही पूरे जिले में प्रदूषण नियंत्रण के लिए ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स के खतरनाक स्तर तक पहुंचने के चलते अग्रिम आदेशों तक स्कूल बंद रहेंगे। इस दौरान स्कूल प्रबंधन ऑनलाइन क्लास संचालित करेंगे। इस आदेश को सख्ती से लागू करने का निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक और बीएसए को दिया गया है। उधर, हापुड़ में जिला अधिकारी के आदेश पर 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल मंगलवार को बंद रहेंगे। जिलाधिकारी के आदेश के बाद डीआईओएस ने सभी स्कूलों को इस बावत आदेश जारी कर दिए हैं। दूसरी ओर, एनसीआर में ग्रैप्स-4 के प्रावधान के तहत बुलंदशहर में जिलाधिकारी ने जिले के सभी बोर्डों के स्कूलों में एक दिन (मंगलवार को) अवकाश घोषत कर दिया है। आगे के लिए आज बैठक के बाद फैसला लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।