Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठSupreme Court Orders Schools in Meerut to Close Amid Rising Pollution Levels

मेरठ में अगले आदेश तक ऑनलाइन क्लास चलेंगी, हापुड़-बुलंदशहर में आज छुट्टी

-एनसीआर में ग्रेप-4 की पाबंदियां लागू होने के बाद प्रशासन ने लिया निर्णय -हापुड़ और

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 19 Nov 2024 01:38 AM
share Share

बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट और शासन के आदेश पर मेरठ के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर ऑनलाइन क्लास संचालित होंगी। डीएम दीपक मीणा ने बताया कि मेरठ जिले में 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। साथ ही पूरे जिले में प्रदूषण नियंत्रण के लिए ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स के खतरनाक स्तर तक पहुंचने के चलते अग्रिम आदेशों तक स्कूल बंद रहेंगे। इस दौरान स्कूल प्रबंधन ऑनलाइन क्लास संचालित करेंगे। इस आदेश को सख्ती से लागू करने का निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक और बीएसए को दिया गया है। उधर, हापुड़ में जिला अधिकारी के आदेश पर 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल मंगलवार को बंद रहेंगे। जिलाधिकारी के आदेश के बाद डीआईओएस ने सभी स्कूलों को इस बावत आदेश जारी कर दिए हैं। दूसरी ओर, एनसीआर में ग्रैप्स-4 के प्रावधान के तहत बुलंदशहर में जिलाधिकारी ने जिले के सभी बोर्डों के स्कूलों में एक दिन (मंगलवार को) अवकाश घोषत कर दिया है। आगे के लिए आज बैठक के बाद फैसला लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें