Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठPatient Safety Day Celebrated at Medical College with Paramedical Students Program

पैरा मेडिकल पाठ्यक्रम चिकित्सा संवर्ग का अभिन्न अंग : प्राचार्य

गुरुवार को मेडिकल कॉलेज में रोगी सुरक्षा दिवस के अवसर पर पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें एनेस्थीसिया विभाग के रेजीडेंट डॉक्टर्स ने व्याख्यान दिया। पोस्टर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 19 Sep 2024 08:31 PM
share Share

रोगी सुरक्षा दिवस पर गुरुवार को मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए क्लीनिकल सोसाइटी के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुभारंभ प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता, प्रमुख अधीक्षक डॉ. धीरज बालियान ने किया। प्राचार्य ने कहा कि पैरा मेडिकल पाठ्यक्रम चिकित्सा संवर्ग का अभिन्न अंग है। कार्यक्रम में बेसिक लाइफ सपोर्ट विषय पर एनेस्थीसिया विभाग के रेजीडेंट डॉक्टर्स ने व्याख्यान दिया। अतिथि विशेषज्ञ एनेस्थीसिया विभाग के आचार्य और डीन पैरामेडिकल पाठ्यक्रम डॉ. योगेश माणिक ने भी व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में छात्रों के लिए लघु नाटिका और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ओटी टेक्निशियन पाठ्यक्रम, द्वितीय स्थान डायलिसिस पाठ्यक्रम व तृतीय स्थान कार्डियोलॉजी पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में क्लीनिकल सोसाइटी अध्यक्ष डॉ नेहा सिंह, उनकी टीम के अरुण यादव, मरियम का विशेष सहयोग रहा। प्राचार्य ने पैरामेडिकल पाठ्यक्रम के प्रभारी अधिकारी डॉ. एसके पालीवाल, डीन डॉ. योगेश माणिक को शुभकामनाएं दीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें