मेरठ : पीएम श्री राजकीय स्कूल में वितरित की पुस्तकें
Meerut News - मेरठ के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में नया शैक्षिक सत्र मंगलवार को प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जेडी ओंकार शुक्ल एवं अन्य अधिकारियों ने किया। कक्षा छह के छात्रों को पुस्तकें वितरित की गईं। जिला...
मेरठ। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में मंगलवार को नवीन शैक्षिक सत्र प्रारम्भ हुआ। जेडी ओंकार शुक्ल, डीडीआर ज्योति प्रसाद, डीआईओएस राजेश कुमार, प्रधानाचार्य उपेन्द्र सिंह, उप उद्यानाचार्य प्रशान्त चौधरी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कक्षा छह के छात्रों को पुस्तक वितरित की गई। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि जनपद के समस्त विद्यालयों में सत्र प्रारंभ के अवसर पर विशेष नामांकन अभियान एवं ‘स्कूल चलो अभियान 15 अप्रैल तक संचालित किया जाएगा। जेडी ओंकार शुक्ल ने छात्रों को मोबाइल से दूर रहकर पुस्तकों के अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।