घंटे-घड़ियालों से श्रद्धालुओं ने की मां की महाआरती
Meerut News - मेरठ में नवरात्र के दौरान भक्तों ने मां चंद्रघंटा की आराधना की। देवी मंदिरों में दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी रहीं। भक्तों ने विधिपूर्वक पूजा की और माता रानी के भजनों का गुणगान किया। शक्तिधाम मंदिर...

मेरठ। नवरात्र में मंगलवार को भक्तों ने मां चंद्रघंटा की आराधना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। देवी मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए दिन भर कतार लगी रहीं। घंटा-घड़ियालों के बीच मां के जयकारे गूंजते रहे। औघड़नाथ मंदिर में देवी मां के स्वरूप मां चंद्रघंटा के पूजन के लिए सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लगी रही। नंबर आने पर विधि विधान से पूजन किया। मंदिर में कीर्तन कर देवी मां के भजनों का गुणगान किया। सदर काली मां मंदिर, गोल मंदिर, मंशा देवी मंदिर के साथ ही शहर के देवी मंदिरों में सुबह लेकर देर शाम तक पूजन-अर्चन चलता रहा है। कई देवी स्थानों पर रात्रि जागरण का भी आयोजन किया जा रहा है।
शक्तिधाम मंदिर में हुआ मां का गुणगान
लालकुर्ती स्थित शक्तिधाम मंदिर में संत नीरज मणि ऋषि के द्वारा मां दुर्गा की पूजा अर्चना के साथ सत्संग का शुभारंभ किया गया। इसमें संत नीरज मणि ऋषि ने माता रानी के भजनों का गुणगान किया। उन्होंने कहा कि आनंद साधन से नहीं साधना से प्राप्त होता है। मां देवी के स्मरण से अहंकार नष्ट हो जाता है। बताया कि सद्गुरु कभी मरा नहीं करते। माता रानी की आरती करते हुए उनके जयकारों के साथ सत्संग का समापन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।