गंगानगर में सरेराह युवक की गोली मारकर हत्या
Meerut News - गंगानगर में एक युवक अनमोल की हत्या कर दी गई। वह रिश्तेदार को छोड़कर घर लौट रहा था। जब रात तक वह घर नहीं लौटा, तो परिवार ने उसकी तलाश की। उसके शव की सूचना मिलने पर परिवार सदमे में आ गया। पुलिस ने शव को...

मेरठ/गंगानगर। गंगानगर में ग्लोबल सिटी कॉलोनी ईदगाह के पास मंगलवार देर शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद परिवार में कोहराम मचा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से बात की और शव मोर्चरी भिजवा दिया। पुलिस हत्या की वजह तलाश रही है। अब्दुल्लापुर के खिर्मी मोहल्ले में बिट्टू का परिवार रहता है। उनका मिर्च-मसालों का काम है। मंगलवार शाम बिट्टू का 18 वर्षीय बेटा अनमोल महिला रिश्तेदार को छोड़ने गंगासागर आया था। रिश्तेदार को छोड़कर वह वापस घर आया और मोबाइल बाइक घर पर रखकर पैदल बाहर निकल गया। रात करीब दस बजे तक अनमोल घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो गए। ग्लोबल सिटी कॉलोनी के ठीक सामने ईदगाह के पास मौजूद सलीम ने भीड़ को देखकर आवाज लगाई। उसने बताया कि यहां एक युवक का शव पड़ा है। परिजन मौके पर पहुंचे तो अनमोल का शव देखकर बिलख पड़े। सूचना पाकर गंगानगर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। फोरेंसिक टीम को बुला लिया गया। अनमोल के सीने में गोली मारी गई थी जो आरपार हो गई। पुलिस को मौके से तमंचा मिला है। सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया परिजनों से बात की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।