युवती से मोबाइल लूट, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी
Meerut News - मेरठ के टीपीनगर में 29 मार्च को बाइक सवार बदमाशों ने एक युवती का मोबाइल लूट लिया। युवती ने चौकी पर शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। बाद में उसने एसपी सिटी कार्यालय में शिकायत की और मोबाइल की लोकेशन...

मेरठ। टीपीनगर में कृष्णा प्लाजा के सामने बाइक सवार बदमाशों ने एक युवती से 29 मार्च को मोबाइल लूट लिया। युवती ने चौकी पर शिकायत की लेकिन चौकी प्रभारी ने मोबाइल गुम होने में कार्रवाई की। मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया। पीड़िता ने एसपी सिटी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की और बताया मोबाइल की लोकेशन उन्हें फाइंड माई फोन एप्लीकेशन के जरिये मिल रही है। इसके बाद एसपी सिटी ने थाना प्रभारी को मोबाइल स्नैचिंग का मुकदमा दर्ज करने और बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। टीपीनगर निवासी पारूल मंगलवार को एसपी सिटी कार्यालय पहुंची। युवती ने बताया उसका मोबाइल 29 मार्च को मलियाना फ्लाईओवर के पास कृष्णा प्लाजा के सामने लूट लिया गया था। बाइक सवार दो लुटेरों ने वारदात की। मलियाना चौकी और थाने में भी मोबाइल लूट की शिकायत की। युवती ने बताया कि पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर दी। साथ ही टेबलेट पर युवती ने एसपी सिटी को दिखाया कि मोबाइल की लोकेशन फाइंड माई फोन पर मिल रही है। हालांकि लोकेशन एक दिन पुरानी थी और किसी मोबाइल शोरूम की दिखा रही थी। ऐसे में आरोपियों की धरपकड़ के लिए एसपी सिटी ने तुरंत टीपीनगर थाना प्रभारी को निर्देश दिए। आदेश दिया जिस मोबाइल शोरूम पर मोबाइल की आखिरी लोकेशन मिल रही है, वहां पूछताछ करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।