Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठMisidentification Leads to Shooting Incident in Meerut Victim Seeks Protection

ब्रह्मपुरी में बदमाशों ने गलतफहमी में दूसरे को मारी गोली, पीड़ित ने मांगी सुरक्षा

मेरठ के ब्रह्मपुरी में अंजुम पैलेस के पास तीन बदमाशों ने गलतफहमी में एक युवक को गोली मार दिया। पीड़ित ने कप्तान के सामने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। उसने बताया कि हमलावर उसे मारने आए थे, लेकिन पहचान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 19 Sep 2024 06:54 PM
share Share

मेरठ। ब्रह्मपुरी में अंजुम पैलेस के समीप दो दिन पहले तीन बदमाशों ने गलतफहमी में उसी नाम के दूसरे युवक को गोली मारकर घायल कर दिया था। ब्रह्मपुरी थाने में हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पीड़ित ने कप्तान के समक्ष पेश होकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। उसने बताया कि दो दिन पहले हमलावर उसे गोली मारने आये थे, लेकिन गलती से पहचान न होने पर दूसरे व्यक्ति को गोली मार दी। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र डी ब्लॉक समर कालोनी लिसाड़ी रोड निवासी अनीस ने बताया कि उसने पूर्व में सट्टा कराने वाले इरफान व वसीम के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। इसी को लेकर सात सितंबर को इरफान निवासी सेक्टर चार माधवपुरम व वसीम लिसाड़ी गेट ने घर आकर मारपीट की थी। अनीस ने बताया कि 17 सितम्बर की शाम को इरफान व दो अज्ञात ने अनीस निवासी चमन कालोनी गली नंबर तीन लिसाड़ी गेट नाम के व्यक्ति को अंजुम पैलेस के पीछे गली नंबर तीन में गोली मार दी थी। अनीस ने आरोप लगाया कि आरोपी हमलावर उसकी हत्या करने आए थे और गलती से अनीस नाम के दूसरे युवक को गोली मार दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें