Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMerut Traders Seek Help from Rajya Sabha MP Dr Lakshmikant Vajpayee Amid Supreme Court Orders

वाजपेयी से मिले सेन्ट्रल मार्केट के व्यापारी, मांगी मदद

Meerut News - मेरठ के सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों ने राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी से मुलाकात की और मदद मांगी। व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष किशोर वाधवा ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों और व्यापारियों को मिले...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 5 May 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
वाजपेयी से मिले सेन्ट्रल मार्केट के व्यापारी, मांगी मदद

मेरठ। सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों ने रविवार को राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी से मुलाकात कर मदद मांगी। सेंट्रल मार्केट व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष किशोर वाधवा ने वाजपेयी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश और आवास विकास परिषद द्वारा दिए गए 661/6 के व्यापारियों को नोटिस की जानकारी दी। किशोर वाधवा ने बताया कि राज्यसभा सांसद से व्यापारियों की सकारात्मक भेंट हुई। उन्होंने इस संबंध में व्यापारियों की परेशानी से राज्य सरकार को अवगत कराने का आश्वासन दिया। वाधवा का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश में अब राज्य सरकार ही उनकी मदद कर सकती है। दूसरी तरफ डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बताया कि सेंट्रल मार्केट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अवैध निर्माणों को ध्वस्तीकरण के आदेश दिए हैं।

भू उपयोग परिवर्तन कर हुए निर्माणों की संख्या बहुत ज्यादा है। वे इसमें राहत के लिए प्रदेश सरकार से बात करेंगे। कोई न कोई रास्ता निकालने की कोशिश की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें