Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठInvestigation Launched by ADM Baliram Singh in Assault Case of Airport Employee Anil Kumar

हवाई पट्टी कर्मचारी से मारपीट के आरोपी कर्मचारियों को नोटिस

परतापुर हवाई पट्टी पर कर्मचारी अनिल कुमार के साथ मारपीट के मामले में एडीएम बलिराम सिंह ने जांच शुरू की है। उन्होंने तीनों आरोपी कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अनिल कुमार ने शिकायत की थी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 19 Sep 2024 07:48 PM
share Share

परतापुर स्थित हवाई पट्टी पर तैनात कर्मचारी अनिल कुमार से मारपीट मामले में एडीएम प्रशासन बलिराम सिंह ने जांच शुरू कर दी है। एडीएम ने आरोपी कलक्ट्रेट के तीनों कर्मचारियों और शिकायतकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सभी से अपना पक्ष प्रस्तुत करने को कहा गया है। हवाई पट्टी कर्मचारी अनिल कुमार ने डीएम से लिखित शिकायत की थी कि नायब नाजिर गौरव पाठक, पेशकार निशांत और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उदयभान ने पहले तो वेतन बनाने को लेकर गाली-गलौच की, जिसकी शिकायत सिटी मजिस्ट्रेट से की गई। बाद में जब 13 सितंबर को विभागीय कनिष्ठ लिपिक से मिलने पहुंचा तो एडीएम न्यायिक कार्यालय में उक्त तीनों कर्मचारियों ने दरवाजा बंदकर मारपीट की। अपशब्दों का प्रयोग किया। शोर सुनकर कनिष्ठ लिपिक रंजन सिंह, कर्मचारी मनोज कुमार आए तो जान बची। इसकी शिकायत पहले सिटी मजिस्ट्रेट से की गई। बाद में डीएम से शिकायत की गई। डीएम ने आरोपी तीनों कर्मचारियों का सरधना और मवाना ट्रांसफर कर दिया। साथ ही विभागीय जांच की जिम्मेदारी एडीएम प्रशासन को दी गई। एडीएम प्रशासन ने सभी पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है। उन्होंने बताया जांच को लेकर सभी पक्ष से जानकारी लिया जाना आवश्यक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें